हिसार: लंबे समय से बेहतर स्थान पर आउटिंग का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के सबसे बड़े एडवेंचर एंड थीम पार्कों में शुमार एमजी हैरिटेज विलेज एंड थीम पार्क ढंढूर 13 दिसम्बर से आम जनता के लिए खुलेगा. साथ ही इस बार यहां कई अन्य गतिविधियों को शुमार किया गया है. संस्थान के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एम.जी. हैरिटेज विलेज एंड थीम पार्क ढंढूर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आमतौर पर दूसरे पिंकनिक स्थानों पर जहां विद्यार्थियों औऱ अध्यापकों को बेहद कमजोर गुणवत्ता वाला खाना परोसा जाता है, वहीं एम.जी. हैरिटेज विलेज एंड थीम पार्क ढंढूर में मिलने वाला खाना विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाला होता है. यहां का खाना पूर्णरुप से देश के नामी कुकों की देख-रेख में तैयार होता है. साथ ही यह खाना बनाने में देसी घी का उपयोग किया जाता है. यहां आने वाले दर्शकों को हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी जायके का खाना परोसा जाता है.
ये भी पढ़ें:मतदाता सूची के लिए अभियान 12 और 13 दिसंबर को चलाया जाएगा
आपको बता दें कि एम.जी. हैरिटेज विलेज एण्ड थीम पार्क ढंढूर 12.5 एकड़ में फैला हुआ है. इस पार्क में छह सौ से अधिक छायादार और फलदार पेड़ पौधे है, जो कि आपकी एनर्जी को दोगुणा कर देने में सक्षम हैं. इसके अलावा यहां का स्टाफ बेहद मिलनसार है. हरियाणा प्रदेश में विद्यार्थियों और आमजन के भ्रमण एक दर्जन से अधिक भ्रमण स्थान हैं. उसके बावजूद भी हिसार से सिरसा रोड स्थित ऐतिहासिक एम.जी. हैरिटेज विलेज एण्ड थीम पार्क ढंढूर ना केवल दूसरों से अलग है. बल्कि यहां का शांत वातावरण और दूसरों बेहतर ऐसी सुविधाएँ हैं जो कि दूसरे भ्रमण स्थानों पर आपकों नहीं मिलेगी.