चंडीगढ़: हरियाणा राज्य में पिछले दो दिनों से मौसम में आए बदलाव से आमजन को गर्मी से राहत मिली (Haryana Weather Updates) है. इसका कारण पश्चिमीविक्षोभ के कारण हवाओं में बदलाव और राजस्थान के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से बादल तथा हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश दर्ज की गई. जिससे राज्य में ज्यादातर स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हुई.
गुरुवार को प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहे. इस वजह से तापमान में पिछले दो दिनों से गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को भी हरियाणा में अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना है. बादल के साथ हवाओं के भी चलने की संभावना जताई गई है. इस वजह से तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
चंडीगढ़ आईएमडी (IMD Chandigarh)के अनुसार हरियाणा में अगले दो दिनों मौसम में ठंडा रहेगा. इस दौरान प्रदेश के सोनीपत, पानीपत, करनाल, भिवानी, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, हिसार, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या बौछारें होने की संभावना (Rain In Haryana) है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में लोगों का हुआ बुरा हाल, गुरुग्राम में पारा 45 के पार, जानें कब तक मिलेगी राहत
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (haryana agricultural university hisar) के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 9 मई तक मौसम गर्म व खुश्क संभावना है. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी तथा बीच- बीच में कहीं कहीं गर्म और धूल भरी पश्चिमी हवाएं भी चल सकती है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम और तमिलनाडु राज्यों में बारिश हो रही है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में भी तापमान में कमी देखने को मिल रही है और लू का असर कम है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP