हिसार: इन दिनों हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड (Haryana Weather Update) पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से हरियाणा शीतलहर की चपेट में है. हरियाणा में शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में पांच दिनों से हो रही बारिश के बाद ठंड में और इजाफा हुआ है. अब मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Weather Departmet Yellow Alert In Haryana) जारी कर चेतावनी दी है कि आने वाले सात दिन बेहद ठंडे हो सकते हैं.
हरियाणा प्रदेश में मौसमी प्रणालियों के कारण 5 से 9 जनवरी के बीच औसत 52.6 एमएम बारिश (Rain in haryana) हुई है. अब आने वाले समय में 15 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा लेकिन बारिश की वजह से हवा में आई नमी अब धुंध का कारण बन रही है. हिसार में सुबह काफी ज्यादा धुंध पड़ी जिसकी वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई थी. प्रदेश के बाकी जिलों में भी धुंध का असर देखा गया है.
हरियाणा मौसम विभाग (Haryana Meteorological Department) के मुताबिक हरियाणा में इस हफ्ते कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. धुंध और शीतलहर को लेकर प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. फसलों के लिए फिलहाल मौसम सही है, लेकिन आने वाले समय में पाला पड़ने के हालात बने तो फसलों को नुकसान हो सकता है.
ये पढ़ें- IMD ने की बारिश की भविष्यवाणी, मैदान में अभी और बढ़ेगी ठंड, पहाड़ में ज्यादा होगी बर्फबारी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के मुताबिक राज्य में 15 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील और खुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में उत्तर उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट तथा दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं इस दौरान में राज्य में कहीं-कहीं अलसुबह धुंध छाए रहने की भी संभावनाएं बन रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP