हिसार: हर साल जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है और लोगों को मानसून की बारिश का इंतजार रहता है. हरियाणा की बात की जाए तो यहां आमतौर पर मानसून (Haryana Monsoon Update) जून के अंत में या फिर जुलाई के शुरुआती दिनों में आ ही जाता है. लेकिन इस बार मानसून मध्य जुलाई तक भी पूरे हरियाणा को कवर नहीं कर पाया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस बार 1 जून से 10 जुलाई तक हरियाणा में 58 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य (87.4 मिलीमीटर ) से 34% कम है. हालांकि अभी 12 जुलाई के बाद आने वाले 3 से 4 दिनों तक हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
वहीं लॉकडाउन की वजह से वातावरण पर हुए असर से मानसून पर कोई प्रभाव पड़ा है या नहीं इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मानसून पर कोई विशेष असर नहीं होता. उन्होंने कहा कि पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) की वजह से मानसून आने में देरी जरूर हुई लेकिन अब परिस्थितियां अनुकूल बन रही है. डॉ. एम एल खीचड़ ने कहा कि हरियाणा में अगले 24 से 48 घंटों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update 12 July: हरियाणा में आज से मानसून की फुहार, इन जिलों में हो सकती है जबरदस्त बारिश
वहीं साल 2021 में मानसून को और किन-किन चीजों ने प्रभावित किया है इसको लेकर डॉ. एम एल ने कहा कि इस बार मानसून 3 दिन लेट एक्टिव हुआ था. 30 मई को केरल के तटों पर मानसून हिट होना था लेकिन 3 जून को हिट हुआ. फिर उसके बाद साइक्लोन यास और ताऊते तूफान की वजह से मानसून की गति पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा. फिर 18 जून के बाद तलहटियों में चले जाने की वजह से मानसून के आने पर ब्रेक लग गया. लेकिन अब 9 जुलाई से फिर से मानसून एक्टिव हो गया है और अभी और जितना एक्टिव होगा उसी के हिसाब से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते तेज बहाव में बह गईं गाड़ियां