हिसार: हरियाणा में इन दिनों मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ (Haryana Weather Update) है. आज और कल उत्तरी हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 25 फरवरी और 26 फरवरी को गरज -चमक और हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. यह बूंदाबांदी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. फिलहाल गेहूं की फसल पर बालियां आने को है. सरसों की फसल पर फलियां तैयार हो चुकी है. ऐसे मैं फसलों को शांत और साफ मौसम चाहिए, तेज हवाएं और बारिश फसलों को नुकसान कर सकती है.
प्रदेश में गुरुवार को सबसे कम तापमान कैथल में 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे अधिकतम तापमान सोनीपत में 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हिसार का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 0.9 डिग्री कम है. वही हिसार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा रहा.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ के अनुसार एक और पश्चिमीविक्षोभ जो 25 फरवरी को आने की संभावना है जिसके आंशिक प्रभाव से पंजाब के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा. इस वजह से हरियाणा राज्य के उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में 25 फरवरी की रात और 26 फरवरी को हवाओं और गरज- चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद एक और पाश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव 28 फरवरी के बाद भी राज्य में संभावित है. इस दौरान इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट परन्तु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP