हिसार: हरियाणा प्रदेश में कंपकपाने वाली ठंड लगातार बढ़ रही है और खास करके रात के तापमान में भारी गिरावट आ रही है. हिसार में तो न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है. 31 दिसंबर की रात पिछले 24 साल में सबसे ठंडी रात थी.
ठंड का आलम ये है कि हिसार शहर मनाली व शिमला से भी ज्यादा ठंडा हो गया है. जिसके कारण हिसार में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. इससे पहले साल 1996 में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 दर्ज किया गया था. इस कड़कड़ाती सर्दी में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कुछ लोग घरों में दुबके हैं और साथ में गर्म पेय पदार्थ का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन लाल खिचड़ ने बताया कि मौसम में लगातार गिरावट रहेगी. जिसकी वजह से ठंड बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से 5 जनवरी तक हरियाणा प्रदेश में बारिश की संभावना है. पहाड़ों से हवाएं जो उत्तर की ओर चल रही है. उसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है.
ये भी पढ़ें: अंबाला: कोहरे ने किया नए साल का स्वागत, अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे लोग
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह देते हुए बताया कि धुंध से गेंहू की फसल को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि फलदार पेड़-पौधे व सब्जियों को ठंड से बचाने के लिए जिस तरफ से खेत में हवा चल रही है. उस तरफ धुआं कर दे. ताकि तापमान बढ़ जाए. जिससे फसलों को सर्दी से बचाया जा सके.