हिसार: हिसार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा के तापमान में अभी और गिरावट हो सकती है. 25 दिसंबर तक मौसम साफ व खुश्क रहने और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से हरियाणा राज्य में रात्रि में (न्यूनतम)तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. जो 23 से 25 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वहीं कहीं कहीं पाला जमने की संभावना है.
26 व 27 दिसंबर से मिल सकती है राहत
इस दौरान वातावरण में नमी की अधिकता के कारण अलसुबह व देर रात्रि के समय धुन्ध रहने की संभावना है. लेकिन पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 26 व 27 दिसम्बर को बीच-बीच में आंशिक बादल आने से रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है.
किसानों को मौसम वैज्ञानिकों की सलाह
कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन लाल खीचड़ ने किसानों को सलाह दी है कि अगले तीन दिनों (23 से 25 दिसंबर) में रात्रि तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना को देखते हुए सब्जियों , छोटे फलदार पौधे, कम तापमान को असहनशीलता वाली फसलों विशेषकर सरसों की फसल में बचाव के लिए हल्की सिंचाई जरूर की जाए. वहीं रात्रि के समय खेत मे जिस और से हवा आ रही हो, उस और से घासफूस से धुआं करें. जिससे भूमि व वातावरण के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना बन सकती है. इससे कम तापमान का फसल में पड़ने वाले नकरात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:मुनाफे की खेती कर 20 महिलाओं को दे रही रोजगार हरियाणा की महिला किसान मंजू बाला
कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर के मौसम का हाल इस प्रकार है-
- अधिकतम तापमान : 22.7°C (1.9°C )
- न्यूनतम तापमान : 2.6°C (-2.2°C)
- हवा में नमी/आद्रता: 48%
- हवा की औसत गति: 0.9 किलोमीटर/घण्टा
- हवा की दिशा: शांत
- सूर्य चमकने का समय: 6.4घण्टे
- वाष्पीकरण:1.4 मिलिमिटर
- वर्षा: 0.0 मिलिमिटर
- मौसम विशेष: धुन्ध
- हवा की दिशा: उत्तर पश्चिमी