हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में 25 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. हालांकि 21 दिसंबर को राज्य में बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
साथ ही 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट और सुबह व देर रात्रि धुंध रहने की संभावना है. कृषि मौसम वेधशाला, कृषि मौसम विज्ञान विभाग हकृवि हिसार के अनुसार दिनांक 21 दिसंबर के मौसम का हाल इस प्रकार है.
- अधिकतम तापमान- 21.8 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान- 3.2 डिग्री सेल्सियस
- हवा में नमी/आद्रता- 36 प्रतिशत
- हवा की औसत गति: 2.3 किलोमीटर/घंटा
- हवा की दिशा- उत्तर पश्चिमी
- सूर्य चमकने का समय: 7.4 घंटे
- वाष्पीकरण: 1.6 मिलिमिटर
- वर्षा: 0.0 मिलिमिटर
- मौसम विशेष: आंशिक बादल
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में क्यों बढ़ रहे हैं ड्रंक एंड ड्राइव केस? देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट