हिसार: हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छठी एलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की 6 जनवरी को क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है. जिसमें विवादों में चल रहे हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह (haryana sports minister sandeep singh) को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर सरपंचों के साथ विवादों में चल रहे देवेंद्र बबली शिरकत करेंगे.
एचएयू में चीफ गेस्ट बने संदीप सिंह: हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 31 दिसंबर से बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू हुई थी. इस चैंपियनशिप की ओपनिंग सेरेमनी में शहरी एवं निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता पहुंचे थे. देश से करीब 500 नामी-गिरामी बॉक्सरों ने भाग लिया. एक हफ्ते चली इस चैंपियनशिप की शुक्रवार को क्लोजिंग सेरेमनी है. जिसमें पिछले दिनों से विवादों में चल रहे खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister molestation case) का नाम आमंत्रण में रखा गया था. वहीं, संस्थान के अनुसार मंत्री ने निजी कारणों से कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया है.
विवादों में संदीप सिंह: बता दें कि जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसके बाद संदीप सिंह ने अपना खेल विभाग छोड़ दिया लेकिन मंत्री पद पर वह अभी भी बरकरार है. इसी मामले को लेकर पुलिस अभी छानबीन कर रही है. छानबीन के दौरान बुधवार को संदीप सिंह से करीब साढ़े 4 घंटे पूछताछ भी की गई.
यह भी पढ़ें-खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: गृह मंत्री अनिल विज से मिली महिला कोच, विज ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
जूनियर कोच की मौजूदगी में संदीप सिंह की कोठी पर सीन रीक्रिएट भी किया गया. जबकि पूछताछ में संदीप सिंह ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश बताया है. बता दें कि संदीप सिंह कुछ समय पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू भी हुए थे. छेड़छाड़ के आरोपों के चलते महिला कोच समेत दिल्ली की सर्व खाप पंचायतों ने संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है.