हिसार: हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते इन दिनों उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) के मुताबिक मंगलवार रात से पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा में बदलाव होने वाला है. आंशिक प्रभाव से अब हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी से पश्चिमी पूर्वी होने की संभावना है.
मौसम के इस प्रभाव से सुबह से ही हरियाणा में कोहरा छाने की संभावना है. वातावरण में नमी आने से दिन में तो ठंड बढ़ेगी, लेकिन रात को तापमान में बढ़ोतरी से राहत मिलने की संभावना है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार आने वाले दिनों में हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ की हवा की दिशा बदलने की स्थिति बनेगी और इस वजह से 23 और 24 दिसंबर को राज्य में ज्यादातर स्थानों पर धुंध छाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीतलहर का सितम! हिसार में 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान, जानें प्रमुख शहरों का हाल
24 दिसंबर को अन्य पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को उत्तर हरियाणा के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा सूबे के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. डॉक्टर एमएल खीचड़ के मुताबिक 26 दिसंबर की रात से हरियाणा के ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app