ETV Bharat / state

हरियाणा देश का पहला राज्य, जहां सैटेलाइट से होगा जमीन का सर्वे- वित्त मंत्री - captain abhimanyu

हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बुधवार को कई परिवारों को बीपीएल कार्ड वितरित किए. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य होगा, जहां जमीनों का सारा डाटा सैटेलाइट के माध्यम से रिकॉर्ड कर उसे डिजिटली रखा जाएगा.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 9:37 PM IST

हिसार: सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद में एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने 83 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई-साइकिलें और 700 परिवारों को नए बीपीएल स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए गए हैं.

हरियाणा देश का पहला राज्य जहां सैटेलाइट से होगा जमीन का सर्वे- वित्त मंत्री

'वर्तमान बीपीएल सूची से नहीं किया जाएगा किसी को बाहर'
इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों का सर्वे आगे भी जारी रहेगा और पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड उपलब्ध करवाकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. कैप्टन ने कहा कि सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि वर्तमान बीपीएल सूची में दर्ज किसी भी परिवार को सूची से बाहर नहीं किया जाएगा.

'हमने जो काम किए वो किसी सरकार ने नहीं किए'
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में पिछले 50 साल में जो काम कोई सरकार नहीं कर पाई, वो इस सरकार ने किए हैं. स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे और सामाजिक पेंशन लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी का रिकॉर्ड कंप्यूटराइज करके डुप्लीकेट नामों को सूची से हटाकर हजारों करोड़ रुपये की बचत की है.

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा मानना है कि सरकार के खजाने में जमा एक-एक पैसा जनता के खून-पसीने की कमाई का धन है. जिसे जनता के हित में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले ये धनराशि खुर्द-बुर्द की जाती थी.

'सैटेलाइट से हो रहा जमीन का सर्वे'
वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा की 44 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल की 2 करोड़ एकड़ भूमि का एक-एक सेंटिमीटर हिस्से का सैटेलाइट और ड्रोन के माध्यम से रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इसका पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और ये कार्य पूरा करने का ऑर्डर दिया जा चुका है.

ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन है, रजिस्ट्री का कार्य कंप्यूटराइज तरीके से किया जा रहा है, स्टांप पेपर भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

हिसार: सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद में एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने 83 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई-साइकिलें और 700 परिवारों को नए बीपीएल स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए गए हैं.

हरियाणा देश का पहला राज्य जहां सैटेलाइट से होगा जमीन का सर्वे- वित्त मंत्री

'वर्तमान बीपीएल सूची से नहीं किया जाएगा किसी को बाहर'
इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों का सर्वे आगे भी जारी रहेगा और पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड उपलब्ध करवाकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. कैप्टन ने कहा कि सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि वर्तमान बीपीएल सूची में दर्ज किसी भी परिवार को सूची से बाहर नहीं किया जाएगा.

'हमने जो काम किए वो किसी सरकार ने नहीं किए'
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में पिछले 50 साल में जो काम कोई सरकार नहीं कर पाई, वो इस सरकार ने किए हैं. स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे और सामाजिक पेंशन लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी का रिकॉर्ड कंप्यूटराइज करके डुप्लीकेट नामों को सूची से हटाकर हजारों करोड़ रुपये की बचत की है.

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा मानना है कि सरकार के खजाने में जमा एक-एक पैसा जनता के खून-पसीने की कमाई का धन है. जिसे जनता के हित में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले ये धनराशि खुर्द-बुर्द की जाती थी.

'सैटेलाइट से हो रहा जमीन का सर्वे'
वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा की 44 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल की 2 करोड़ एकड़ भूमि का एक-एक सेंटिमीटर हिस्से का सैटेलाइट और ड्रोन के माध्यम से रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इसका पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और ये कार्य पूरा करने का ऑर्डर दिया जा चुका है.

ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन है, रजिस्ट्री का कार्य कंप्यूटराइज तरीके से किया जा रहा है, स्टांप पेपर भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

Intro:नारनौंद - जनता ने सत्ता बदली, हमने व्यवस्था: कैप्टन अभिमन्यु।

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद हलके के 83 दिव्यांगों को प्रदान की मोटराइज्ड ट्राई-साइकिलें

विधानसभा क्षेत्र के 700 नए परिवारों को वितरित किए बीपीएल स्मार्ट राशन कार्ड

एंकर ---- वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पांच साल पहले देश व प्रदेश की जनता ने सत्ता मंे बदलाव किया था और हमने इन पांच सालों में व्यवस्था बदलने का काम किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने राज-व्यवस्था के मायने बदलते हुए यह नई परिपाटी शुरू की है कि सरकार मालिक नहीं है बल्कि जनता की सेवक है।
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने यह बात आज बास की अनाज मंडी में दिव्यांगजनों व बीपीएल परिवारों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने 83 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई-साइकिलें तथा 700 परिवारों को नए बीपीएल स्मार्ट राशनकार्ड वितरित किए।
वित्तमंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों का सर्वे आगे भी जारी रहेगा और पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड उपलब्ध करवाकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि वर्तमान बीपीएल सूची में दर्ज किसी भी परिवार को सूची से बाहर नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने स्टाल लगाईं जिन पर दिव्यांगजनों के पंजीकरण का कार्य किया गया। गांव में पहुंचने पर लोगों ने वित्तमंत्री का भव्य स्वागत किया। सुरेंद्र नंबरदार व होशियार खांडाखेड़ी ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में पिछले 50 साल में जो कार्य कोई सरकार नहीं कर पाई, वह इस सरकार ने किए हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे व सामाजिक पेंशन लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी का रिकॉर्ड कंप्यूटरीकृत करके अपात्रों व डुप्लीकेट प्रविष्टियों को सूची से हटाकर हजारों-करोड़ रुपये की बचत की है जिस पैसे का उपयोग आमजन की भलाई में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब वह समय चला गया है जब सरकार का अर्थ राजा या मालिक बनना समझा जाता था। यह सरकार जनता की सेवक बनकर जनहित के कार्यों में लगी हुई है। हमारा मानना है कि सरकार के खजाने में जमा एक-एक पैसा जनता के खून-पसीने की कमाई का धन है जिसे जनता के हित में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे पहले यह धनराशि खुर्द-बुर्द की जाती थी।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा की 44 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल की 2 करोड़ एकड़ भूमि का एक-एक सेंटीमीटर हिस्से का सैटेलाइट व ड्रोन के माध्यम से रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। इसका पायलेट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और यह कार्य पूरा करने का ऑर्डर दिया जा चुका है। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। अब हरियाणा में जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन है, रजिस्ट्री का कार्य कंप्यूटरीकृत तरीके से किया जा रहा है, स्टांप पेपर भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
Body:वित्तमंत्री ने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र का सर्वे चल रहा है। प्रदेश के प्रत्येक परिवार को एक विशेष नंबर व स्मार्ट कार्ड देकर सरकार इन्हें पहचान देगी ताकि सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रदेश के एक-एक बच्चे व बुजुर्ग का रिकॉर्ड रखा जाएगा। जन्म के साथ ही बच्चे का आधार कार्ड बनाने वाला भी हरियाणा देश का पहला राज्य है।
वित्तमंत्री ने कहा कि जनता को तय समय में घर के पास ही सेवाओं व योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए अटल सेवा केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र खोले गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता जैसे सामाजिक अभियान चलाए गए हैं जिनके सुखद परिणाम भी आज मिल रहे हैं। स्वर्णिम भविष्य के लिए पर्यावरण व जल संरक्षण जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पालतु पशुओं का रिकॉर्ड कंप्यूटरीकृत करने व संस्थागत डिलीवरी जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह सब शीर्ष स्तर पर व्यवस्था में सुधार का जज्बा है जिससे देश व प्रदेश को नई शासन व्यवस्था मिली है, यही बदलाव की बयार है।

बाइट - कैप्टन अभिमन्यु, वित्तमंत्री
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.