ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव में 75.25 प्रतिशत मतदान, 2019 में हुई ती 81.22 प्रतिशत वोटिंग - adampur by election live update

Haryana Adampur by election
Haryana Adampur by election
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 7:36 PM IST

19:32 November 03

आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के टर्न आउट वोटिंग ऐप के मुताबिक आदमपुर में इस बार 75.25 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि 2019 के चुनाव से कम है. 2019 में 81.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. फिलहाल उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतगणना 6 नवंबर को होगी.

18:20 November 03

आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय वोटिंग के लिए निर्धारित किया गया था. हलांकि 6 बजे के बाद भी वो लोग वोट दे सकेंगे जो बूथ पर लाइन में लगे हुए थे. 5 बजे तक 70 फीसदी मतदान हो चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 विधानसभा चुनाव के आस पास ही इस बार का मतदान प्रतिशत भी रहेगा. 2019 में आदमपुर में 81.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

17:35 November 03

आदमपुर उपचुनाव में मतदान में अब कुछ ही समय बचा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 5 बजे तक 70 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित है. कई पोलिंग बूथ पर अभी भी लंबी लाइन देखी जा रही है.

15:36 November 03

आदमपुर उपचुनाव का मतदान जारी है. 3 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की खबर है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. दोपहर बाद महिलाएं बड़ी संख्या में बूथों पर देखी जा रही है. बूथों के बाहर अभी भी लंबी लाइन लगी है.

15:01 November 03

आदमपुर उपचुनाव
बूथ के बाहर महिला मतदाता.

दोपहर बाद बूथों के बाहर फिर से लाइन लगनी शुरू हो गई है. महिला मतदाता बड़ी संख्या में घर काम करके अब वोटिंग के लिए आ रही हैं. ज्यादातर बूथों में पुरुषों से ज्यादा लंबी लाइन महिलाओं की दिख रही है.

14:38 November 03

आदमपुर के सीसवाल गांव का बूथ संवेदनशील है.

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात. मतदान केंद्र परिसर से 100 मीटर के अंदर किसी वाहन की एंट्री नहीं है. सीसवाल गांव के बूथ पर 25 से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.

13:45 November 03

पहली बार मतदान करने जाती दिव्यांग लड़की.

आदमपुर उपचुनाव में 1 बजे तक 41 फीसदी मतदान हो चुका है. एक दिव्यांग युवा लड़की ने व्हील चेयर पर आकर पहली बार मतदान किया.

11:59 November 03

मतदान करने जाते बुजुर्ग.

आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:33 November 03

जयप्रकाश जेपी का कुलदीप बिश्नोई परिवार पर बड़ा आरोप

adampur by election polling
परिवार सहित कुलदीप बिश्नोई ने वोट डाला

जयप्रकाश जेपी ने कुलदीप बिश्नोई के परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की अनदेखी और कुलदीप बिश्नोई के नकारेपन का आदमपुर की जनता बदला लेगी. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई का परिवार दलित और पिछड़ों से भेदभाव करता है. सामाजिक कार्यक्रमों में दलितों के लिए अलग टेंट लगाया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा भेदभाव करने वालों को दलित और पिछड़ा समाज कभी वोट नहीं देगा. वोट की चोट से जातिवादी मानसिकता के लोगों को सबक समाज सिखाएगा. वहीं आदमपुर में वोटिंग के दौरान जीत को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी आश्वस्त नजर आए.

ये भी पढ़ें- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या बिश्नोई परिवार बचा पायेगा साख

09:40 November 03

आदमपुर में 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

इनेलो उम्मीदवार कुरडाराम ने किया वोट

आज हरियाणा आदमपुर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई हैं. सुबह 9 बजे तक 10.50 % का मतदान संपन्न हो चुका है.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: गैर जाट भव्य बिश्नोई के सामने तीन जाट उम्मीदवार, जीत की चाभी गैर जाट मतदाताओं के पास

07:15 November 03

मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

adampur by election polling
मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव का मतदान शुरु हो चुका है. सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान करने के लिए मतदान स्थल पहुंच रहे हैं. परिवार सहित कुलदीप बिश्नोई ने वोट डालकर शुरुआत की.

प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. (adampur by election polling) मतदान को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. आदमपुर विधानसभा के सभी एंट्री प्वाइंट पर नाके लगाए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान बॉर्डर पर लगते रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरे के साथ 24 घंटे सर्विलेंस नाके लगाए गए हैं.

पैरामिलिट्री फोर्स के जवान हर आने-जाने वाले वाहन को चेक कर रहे हैं. एक आईपीएस अधिकारी 8 डीएसपी स्तर के अधिकारी व करीब 2500 अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भजनलाल के किले आदमपुर में सेंध लगाना आसान नहीं, जानिए कांग्रेस को अभी तक क्यों नहीं मिला उम्मीदवार

19:32 November 03

आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के टर्न आउट वोटिंग ऐप के मुताबिक आदमपुर में इस बार 75.25 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि 2019 के चुनाव से कम है. 2019 में 81.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. फिलहाल उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतगणना 6 नवंबर को होगी.

18:20 November 03

आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय वोटिंग के लिए निर्धारित किया गया था. हलांकि 6 बजे के बाद भी वो लोग वोट दे सकेंगे जो बूथ पर लाइन में लगे हुए थे. 5 बजे तक 70 फीसदी मतदान हो चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 विधानसभा चुनाव के आस पास ही इस बार का मतदान प्रतिशत भी रहेगा. 2019 में आदमपुर में 81.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

17:35 November 03

आदमपुर उपचुनाव में मतदान में अब कुछ ही समय बचा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 5 बजे तक 70 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित है. कई पोलिंग बूथ पर अभी भी लंबी लाइन देखी जा रही है.

15:36 November 03

आदमपुर उपचुनाव का मतदान जारी है. 3 बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की खबर है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. दोपहर बाद महिलाएं बड़ी संख्या में बूथों पर देखी जा रही है. बूथों के बाहर अभी भी लंबी लाइन लगी है.

15:01 November 03

आदमपुर उपचुनाव
बूथ के बाहर महिला मतदाता.

दोपहर बाद बूथों के बाहर फिर से लाइन लगनी शुरू हो गई है. महिला मतदाता बड़ी संख्या में घर काम करके अब वोटिंग के लिए आ रही हैं. ज्यादातर बूथों में पुरुषों से ज्यादा लंबी लाइन महिलाओं की दिख रही है.

14:38 November 03

आदमपुर के सीसवाल गांव का बूथ संवेदनशील है.

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात. मतदान केंद्र परिसर से 100 मीटर के अंदर किसी वाहन की एंट्री नहीं है. सीसवाल गांव के बूथ पर 25 से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.

13:45 November 03

पहली बार मतदान करने जाती दिव्यांग लड़की.

आदमपुर उपचुनाव में 1 बजे तक 41 फीसदी मतदान हो चुका है. एक दिव्यांग युवा लड़की ने व्हील चेयर पर आकर पहली बार मतदान किया.

11:59 November 03

मतदान करने जाते बुजुर्ग.

आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:33 November 03

जयप्रकाश जेपी का कुलदीप बिश्नोई परिवार पर बड़ा आरोप

adampur by election polling
परिवार सहित कुलदीप बिश्नोई ने वोट डाला

जयप्रकाश जेपी ने कुलदीप बिश्नोई के परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की अनदेखी और कुलदीप बिश्नोई के नकारेपन का आदमपुर की जनता बदला लेगी. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई का परिवार दलित और पिछड़ों से भेदभाव करता है. सामाजिक कार्यक्रमों में दलितों के लिए अलग टेंट लगाया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा भेदभाव करने वालों को दलित और पिछड़ा समाज कभी वोट नहीं देगा. वोट की चोट से जातिवादी मानसिकता के लोगों को सबक समाज सिखाएगा. वहीं आदमपुर में वोटिंग के दौरान जीत को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी आश्वस्त नजर आए.

ये भी पढ़ें- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या बिश्नोई परिवार बचा पायेगा साख

09:40 November 03

आदमपुर में 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

इनेलो उम्मीदवार कुरडाराम ने किया वोट

आज हरियाणा आदमपुर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई हैं. सुबह 9 बजे तक 10.50 % का मतदान संपन्न हो चुका है.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: गैर जाट भव्य बिश्नोई के सामने तीन जाट उम्मीदवार, जीत की चाभी गैर जाट मतदाताओं के पास

07:15 November 03

मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

adampur by election polling
मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव का मतदान शुरु हो चुका है. सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान करने के लिए मतदान स्थल पहुंच रहे हैं. परिवार सहित कुलदीप बिश्नोई ने वोट डालकर शुरुआत की.

प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. (adampur by election polling) मतदान को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. आदमपुर विधानसभा के सभी एंट्री प्वाइंट पर नाके लगाए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान बॉर्डर पर लगते रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरे के साथ 24 घंटे सर्विलेंस नाके लगाए गए हैं.

पैरामिलिट्री फोर्स के जवान हर आने-जाने वाले वाहन को चेक कर रहे हैं. एक आईपीएस अधिकारी 8 डीएसपी स्तर के अधिकारी व करीब 2500 अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भजनलाल के किले आदमपुर में सेंध लगाना आसान नहीं, जानिए कांग्रेस को अभी तक क्यों नहीं मिला उम्मीदवार

Last Updated : Nov 3, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.