हिसार: हरियाणा आदमपुर उपचुनाव की तारीख (Haryana Adampur by Election) जितनी नजदीक आ रही है चुनावी प्रचार उतना ही तेज हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई गांव-गांव जाकर जनसभा करने में लगे हुए हैं. प्रचार के दौरान ही एक कार्यक्रम में पैसे लेने का मामला अब भव्य बिश्नोई के लिए मुश्किल बन गया है. भव्य बिश्नोई को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
भव्य बिश्नोई पर चुनावी सभाओं में नोटों की माला और नकद पैसे लेने का आरोप है. इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग ने भव्य बिश्नोई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भव्य बिश्नोई चुनावी सभाओं में लोगों से नोट के बंडल और मालाएं ले रहे थे. वीडियो में कार्यक्रम के आयोजक नाम और अमाउंट बताकर अनाउंस कर रहे थे. इस मामले पर संज्ञान लेकर हिसार के एक वकील योगेश सिहाग ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करके इस पर जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें-पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रकिया पूरी
चुनाव आयोग ने भव्य बिश्नोई को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब देने को कहा है. आयोग ने कहा कि यह सब पैसे अब बिश्नोई के चुनावी खर्च में जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही बिश्नोई को चुनाव में मिले चंदे का भी हिसाब किताब देना होगा होगा. आदमपुर उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष शर्मा का कहना है कि भव्य बिश्नोई के जवाब के आधार पर ही चुनाव आयोग की तरफ से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस नेताओं का इसको लेकर कहना है कि हुड्डा सरकार ने सभाओं में जनता से पैसे लेने की प्रथा बंद की थी, लेकिन कुलदीप और भव्य ने फिर से पैसे बटोरने की प्रथा शुरू की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे गांव-गांव जाकर नोटों की माला बटोर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पहले की सरकार चौटाला राज में भी ऐसी राजनीति होती थी.