हिसार: रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियों बटोरने वाली हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के मामले में हांसी पुलिस ने हर्ष छिकारा को गिरफ्तार कर लिया है.
इस गिरफ्तारी को लेकर हर्ष छिक्कारा के भांजे नवीन विशु ने इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. जिसके तहत आज ये गिरफ्तारी की गई है. आपको बता दें कि सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू ने 21 दिन पहले हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस पर पुलिस ने नवीन पंघाल और हर्ष छिकारा को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.
शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. इस दौरान हर्ष छिकारा अपने समर्थकों के साथ पुलिस के बुलाने पर थाने में पहुंचे थे. उनके समर्थकों ने कहा कि अगर हर्ष छिकारा को जल्द ही रिहा नहीं किया गया तो वो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
वहीं इसके एक दिन पहले होकर हर्ष छिकारा सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा था कि उन्होंने सपना चौधरी को सिर्फ मां बनने की बधाई दी थी और इसके लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो कि गलत है.
इसके बाद हर्ष छिकारा ने सपना चौधरी पर जमकर भड़ास निकाली थी. हर्ष छिकारा ने कहा था कि पुलिस ने सपना के पति वीर साहू पर मामला दर्ज करने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं की, जबकि मुझे पुलिस थाने में बुलाया है. सपना चौधरी की सरकार में पैठ है इसलिए पुलिस मुझ पर दबाव बना रही है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में एनजीटी के आदेश के खिलाफ बेचे जा रहे पटाखे,आरोपी गिरफ्तार