हिसार: सीएम मनोहर लाल के रोड-शो को लेकर हांसी जिला संघर्ष समिति ने एक दिन का उपवास रखा. हांसी जिला बनाओ समिति के अध्यक्ष रामनिवास फौजी का कहना है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से सीएम के रोड शो के दौरान हांसी को जिला बनाने की मांग करेंगे.
उन्होंने कहा कि वह सीएम को मांग पत्र सौपेंगे, ये पिछले पांच सालों से मांग कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि हांसी शहर भारत के प्राचीन और ऐतिहासिक शहरों में से है. इस क्षेत्र के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के समय भी बहुत बड़ा योगदान दिया था.
उन्होंने बताया की अगर बीजेपी सरकार हांसी को जिला घोषित करती है तो हम इस पार्टी का लोकसभा चुनाव में समर्थन करेंगे. नहीं तो हम बीजेपी का चुनाव में विरोध करेंगे. ऐसे में हांसी को पूर्ण रूप से जिला का दर्जा दिला कर दम लेंगे अब देखना ये है की मुख्यमंत्री इनकी मांग को मानते है या नहीं.