हिसार: जिले में हांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि हांसी में पुलिस ने फर्जी एक्सीडेंट क्लेम लेने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह पर बीमारी से मरने वाले की हादसे में मौत दिखाकर बीमा राशि हड़पने का आरोप है.
एसपी निकिता गहलोत ने बताया कि यह गिरोह बीमारी से मरने वाले लोगों को दुर्घटना में मृत दिखा देते थे. एसपी ने बताया कि यह लोग डॉक्टर से मिलकर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवा लेते थे.उसके बाद बीमा कम्पनी से लाखों रुपये की रकम हड़प लेते थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस गांव में महीने भर मनाई जाती है होली
एसपी निकिता गहलोत ने बताया कि इस मामले में फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. निकिता गहलोत ने बताया कि हांसी पुलिस की सीआईए और साइबर सेल की टीम ने मुख्य आरोपी गांव धर्मखेड़ी निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिसार चुंगी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. माननीय कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लिया है. एसपी का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से इस पूरे नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी.