ETV Bharat / state

हिसार: कैंसर की दवा बेचने के नाम पर शख्स से लाखों की ठगी

हरियाणा में ठगी के मामलो में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला हिसार से सामने आया है. हिसार के सिटी थाना पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी वासी राजेश कुमार सोनी की शिकायत पर कैंसर की दवा बेचने के नाम पर 8 लाख 36 हजार रुपये ठगने वाली एक फर्म के संचालक अजय शाह के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज करवाया गया है.

fraud of rs 8 lakh 36 from a person in the name of selling cancer medicine in hisar
हिसार: कैंसर की दवा बेचने के नाम पर शख्स से 8 लाख 36 रुपये की ठगी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 2:13 PM IST

हिसार: हरियाणा में ठगी के मामलो में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला हिसार से सामने आया है. हिसार के सिटी थाना पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी वासी राजेश कुमार सोनी की शिकायत पर कैंसर की दवा बेचने के नाम पर 8 लाख 36 हजार रुपये ठगने वाली एक फर्म के संचालक अजय शाह के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज करवाया गया है.

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि लॉक डाउन में इंटरनेट के माध्यम से उसे पता चला कि महाराष्ट्र के ठाणे में बाला जी इंटरप्राइजिज फर्म है, जिसका संचालक अजय शाह उर्फ अजय मिश्रा है और ये शख्स कैंसर की आयुर्वेदिक दवाई बेचता है. 3 मई को अजय शाह से ई-मेल के जरिए संपर्क किया गया था और फिर आरोपी अजय शाह ने उसे दवाई के 400 ग्राम पैकेट की कीमत 2 लाख 9 हजार रुपये बताई. शिकायतकर्ता का आराेप है कि मुझे भरोसा दिलाया कि अगर मरीज पर दवाई काम नहीं करेगी तो पूरे रुपये वापस कर दिए जाएंगे.

हिसार: कैंसर की दवा बेचने के नाम पर शख्स से 8 लाख 36 रुपये की ठगी

आरोपी अजय शाह ने 7 मई को पीड़ित राजेश सोनी को एक अकाउंट नंबर दिया जिसमें उसने राजेश को रुपये डालने की बात कही. आरोपी ने राजेश को भरोसा दिलाया कि रुपये मिलने के बाद उसे दवाई के पैकेट भेज दिए जाएंगे. पीड़ित ने बताया कि पहले 2 पैकेट दवाइयों की पेमेंट मिलने के बाद बाकी 4 पैकेट भेजने की बात तय हुई थी और फिर कुरियर प्राप्त होने के बाद बाकी दो पैकेट की पेमेंट भी खाते में डलवाने की बात तय हुई थी.

ये भी पढ़िए: सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत, उपमुख्यमंत्री ने दिए ये आदेश

राजेश सोनी 2 पैकेट की कीमत 4 लाख 18 हजार रुपये अजय शाह को भेज चुका था. 11 से 13 मई के बीच फर्म संचालक ने कोई संपर्क नहीं किया, 14 मई को आरोपी अजय शाह से मैसेज मिला कि अपना बैंक खाता नंबर भेज दें ताकि रकम वापस कर दी जाए. परिवार में किसी की मृत्यु और पैसों का प्रबंध नहीं होने का हवाला देकर अजय शाह ने दवाई उपलब्ध करवाने में असमर्थता जताई थी. ऐसे में राजेश सोनी ने सोचा कि बाकी 2 पैकेट की पेमेंट तो करनी है इसलिए 18 मई और 22 मई को 2 और पैकेट की कीमत 4 लाख 18 हजार भेज दिए थे. आरोप है कि इसके बाद आरोपी अजय शाह टालमटोल करता रहा और उसने न तो दवाई के पैकेट दिए और न ही रुपये लौटाए.

हिसार: हरियाणा में ठगी के मामलो में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला हिसार से सामने आया है. हिसार के सिटी थाना पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी वासी राजेश कुमार सोनी की शिकायत पर कैंसर की दवा बेचने के नाम पर 8 लाख 36 हजार रुपये ठगने वाली एक फर्म के संचालक अजय शाह के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज करवाया गया है.

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि लॉक डाउन में इंटरनेट के माध्यम से उसे पता चला कि महाराष्ट्र के ठाणे में बाला जी इंटरप्राइजिज फर्म है, जिसका संचालक अजय शाह उर्फ अजय मिश्रा है और ये शख्स कैंसर की आयुर्वेदिक दवाई बेचता है. 3 मई को अजय शाह से ई-मेल के जरिए संपर्क किया गया था और फिर आरोपी अजय शाह ने उसे दवाई के 400 ग्राम पैकेट की कीमत 2 लाख 9 हजार रुपये बताई. शिकायतकर्ता का आराेप है कि मुझे भरोसा दिलाया कि अगर मरीज पर दवाई काम नहीं करेगी तो पूरे रुपये वापस कर दिए जाएंगे.

हिसार: कैंसर की दवा बेचने के नाम पर शख्स से 8 लाख 36 रुपये की ठगी

आरोपी अजय शाह ने 7 मई को पीड़ित राजेश सोनी को एक अकाउंट नंबर दिया जिसमें उसने राजेश को रुपये डालने की बात कही. आरोपी ने राजेश को भरोसा दिलाया कि रुपये मिलने के बाद उसे दवाई के पैकेट भेज दिए जाएंगे. पीड़ित ने बताया कि पहले 2 पैकेट दवाइयों की पेमेंट मिलने के बाद बाकी 4 पैकेट भेजने की बात तय हुई थी और फिर कुरियर प्राप्त होने के बाद बाकी दो पैकेट की पेमेंट भी खाते में डलवाने की बात तय हुई थी.

ये भी पढ़िए: सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत, उपमुख्यमंत्री ने दिए ये आदेश

राजेश सोनी 2 पैकेट की कीमत 4 लाख 18 हजार रुपये अजय शाह को भेज चुका था. 11 से 13 मई के बीच फर्म संचालक ने कोई संपर्क नहीं किया, 14 मई को आरोपी अजय शाह से मैसेज मिला कि अपना बैंक खाता नंबर भेज दें ताकि रकम वापस कर दी जाए. परिवार में किसी की मृत्यु और पैसों का प्रबंध नहीं होने का हवाला देकर अजय शाह ने दवाई उपलब्ध करवाने में असमर्थता जताई थी. ऐसे में राजेश सोनी ने सोचा कि बाकी 2 पैकेट की पेमेंट तो करनी है इसलिए 18 मई और 22 मई को 2 और पैकेट की कीमत 4 लाख 18 हजार भेज दिए थे. आरोप है कि इसके बाद आरोपी अजय शाह टालमटोल करता रहा और उसने न तो दवाई के पैकेट दिए और न ही रुपये लौटाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.