हिसार: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हरियाणा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 तक पहुंच गई है. जहां ताजा मामला हिसार से सामने आया है.
हिसार में 22 मार्च को यूएसए से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 56 वर्षीय महिला यूएसए से लौटने के बाद से ही होम क्वारंटाइन थी. सोमवार को महिला को तबीयत खराब होने के बाद जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 23 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
अस्पताल से महिला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. वहीं हिसार में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आसपास के इलाके को सील करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है. वहीं देश में भी लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. देश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 1117 हो गई है, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है.