हिसार: हरियाणा के हिसार और आसपास के लोगों का हवाई यात्रा करने का सपना पूरा होने जा रहा है. इस सपने को झज्जर जिले के बेरी गांव के रहने वाले कैप्टन वरुण सुहाग पूरा करने जा रहे हैं. कैप्टन वरुण देश में पहली एयर टैक्सी शुरू कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत हरियाणा के हिसार से होगी. यहां से लोग देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला में एयर टैक्सी के जरिए सस्ते दाम और कम समय में आ जा सकेंगे.
हिसार से एयर टैक्सी का ये रहेगा शेड्यूल
- हिसार से चंडीगढ़ के लिए प्रत्येक यात्री को देने होंगे 1,700 रुपये औरे सिर्फ 50 मिनट में चंडीगढ़ तक का सफर तय कर सकेंगे.
- हिसार से धर्मशाला के लिए महज 2,500 रुपये में यात्रा कर सकेंगे और डेढ़ घंटे में धर्मशाला पहुंच जाएंगे.
- हिसार से देहरादून के लिए यात्रियों को 2,500 रुपये खर्च करने होंगे और सवा घंटे के अंदर एयर टैक्सी देहरादून पहुंचा देगी.
वहीं एयर टैक्सी के डायरेक्टर कैप्टन वरुण ने बताया कि एयरलाइन बिजनेस में काफी बदलाव होने वाले हैं. भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम जिसे उड़ान भी कहा जाता है काफी अच्छी योजना है. इस योजना के तहत देशभर के क्षेत्रों को आपस में हवाई मार्ग के जरिए जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़िए: हिसार: नेट-जेआरएफ की परीक्षा में एचएसबी के 27 विद्यार्थियों ने मारी बाजी
इसी स्कीम के तहत उनकी कंपनी एयर टैक्सी को ये जिम्मेदारी मिली है. वो चार सीटों के हवाई जहाज के साथ इस सर्विस को शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तीन रूट पर शुरुआत की गई है और आगे हमारी योजनाओं में 26 रूटों पर ये सेवाएं देने की योजना बनाई गई है.