हिसार: हरियाणा के जिला हिसार के गांव कुंवारी में पूर्व सरपंच के बेटे को गोली मार दी गई. फायरिंग के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए. परिवार का आरोप है की मौजूदा सरपंच के बेटे ने ही पूर्व सरपंच के बेटे करण पर गोली चलाई है. मौजूदा सरपंच संजय दूहन के बेटे पुनीत ने 3 गोलियां करण को मारी जिसके बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. करण को हिसार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
क्या है पूरा मामला: घायल करण कंवारी गांव हिसार के पूर्व सरपंच महावीर सिंह का बेटा है और फतेहाबाद में कार्यरत डीएसपी का साला भी है. जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में चुनावी समय से ही पुरानी रंजिश चली आ रही है. हमले का कारण भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. करण की उम्र 27 साल है. पुलिस को दी जानकारी में परिवार ने बताया कि करण अपने घर के बाहर खड़ा था. उसी समय मौजूदा सरपंच संजय दूहन का बेटा पुनीत अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर आया था. आते ही पुनीत ने अपनी जेब में से पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुनीत ने मौके पर 6 बार फायरिंग की जिसमें से 3 गोलियां करण को लगी.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन, सीएम मनोहर लाल के होली मिलन समारोह से पहले किया हंगामा
आरोपी फरार: घटना के बाद से ही कंवारी गांव हिसार में स्थिति बेहद ज्यादा तनावपूर्ण बनी हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि करीबन 1 साल पहले भी एक शादी में दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया था. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस तहकीकात करने में जुटी है. इस मामले को पुरानी चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. पुनीत के साथ आए अन्य साथी को भी ढूंढा जा रहा है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें: Black Holi in Sirsa: सिरसा में किसानों ने मनाई काली होली मनाई, जानिए क्या है पूरा मामला