हिसार: प्रेम नगर कॉलोनी में मंगलवार को अचानक आग लगने के कारण 6 से 7 झुग्गियां जलकर राख हो गई. जल्द ही यहां रहने वाली एक लड़की की शादी होनी थी. लकड़ी की शादी के लिए रखे सोने, चांदी के जेवरात, शादी के कपड़े व तीन लाख रुपये जलकर राख हो गए.
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने से यहां रहने वाले मजदूरों पर अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है. जिस लड़की की शादी होनी थी उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी झोपड़ी जल गई है और शादी का सारा सामान भी जल गया है. ऐसे में उसकी मदद की जाए.
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-16/17 स्थित प्रेम नगर कॉलोनी में झुग्गियों में रहने वाले लोग मजदूरी का काम करने चले गए थे, और पीछे से 6 से 7 झुग्गियों में आग लग गई. आग लगने से सिलेंडर भी फट गए. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, और पुलिस ने दमकल विभाग व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर झुग्गी में लगी आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- हिसार के इस कोविड केयर सेंटर का बुरा हाल, 1 कमरे में रखे गए हैं 4 कोरोना संक्रमित कैदी
सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि हमें आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचे, और दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग किस प्रकार लगी इसकी छानबीन की जा रही है, लेकिन जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. झुग्गियों में रहने वाले लोगों का खाने का सामान और उनके कपड़े आदि जल गए हैं.
बता दें कि, कुछ दिन पहले भी सेक्टर-16/17 की झुग्गियों में भी आग लग गई थी, लेकिन अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है, और आज फिर प्रेम नगर में बनी झुग्गियों में आग लग गई.
ये भी पढ़ें- हिसार में पांच मरीजों की मौत का मामला, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश