हिसार: हरियाणा में टपरीवास विमुक्त जाति प्रकोष्ठ के चेयरमैन और बीजेपी नेता पर एक विधवा महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप (Balwan Singh Rape Case Accuse) लगाए है. हांसी क्षेत्र की महिला इस बारे में डीजीपी को शिकायत भेजी है. शिकायत के आधार पर हिसार महिला थाना में प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, पैसे ऐंठने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज (FIR against Tapariwas Vimukt Jati Cell Chairman) किया है.
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी के परिवारिक झगड़ों की शिकायत के लिए साल 2020 में हांसी थाना में गयी थी. थाने में उसकी मुलाकात डॉक्टर बलवान सिंह से हुई थी और उसने अपने आप को मुख्यमंत्री का खास बताते हुए मोबाइल नंबर लिया था और मदद करने की बात कही थी. पीड़ित महिला ने कहा कि मोबाइल नंबर लेने के बाद से ही वह लगातार मोबाइल पर संपर्क में था और उसकी मेरी और मेरी बेटी पर गलत नजर हो गई थी. महिला का आरोप है कि आरोपी ने बेटी के केस में मदद करने के नाम पर उसने डेढ़ लाख रुपए भी ऐंठ लिए हैं.
महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसने अपनी बहू का हवाला देते हुए कहा कि वह दोनों को सरकारी नौकरी पर लगवा देगा. महिला ने कहा कि आरोपी ने धमकी दी थी कि विरोध किया तो जेल भिजवा दूंगा. पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वह गुमराह करके घुमाता रहा और दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबकि सितंबर 2020 में उसकी बेटी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी और वहां भी वह मिलने आया था और उस समय गाड़ी में भी उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये पढ़ें- किसानों को कोसना बंद करें केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के मुंह पर मारा तमाचा- सीएम खट्टर
वहीं जब मीडिया ने टपरीवास विमुक्त जाति प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह से बात की तो उन्होंने खुद पर लगे आरोपों के बारे में कहा कि उसने महिला और उसके परिवार की सिर्फ मदद की है. उन पर लगे सभी आरोप गलत और निराधार हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App