हिसार: फतेहाबाद की डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीतिका जाखड़ (Fatehabad DSP Geetika Jakhar) पर मारपीट का आरोप लगा है. उनके भाई नायब तहसीलदार बलराम पर भी मारपीट का आरोप है. आरोप लगाने वाला और कोई नहीं बल्कि डीएसपी गीतिका जाखड़ (Geetika Jakhar assault allegation Hisar) के चाचा प्रकाश वीर सिंह हैं. प्रकाश वीर सिंह ने अग्रोहा थाना में गीतिका के खिलाफ शिकायत दी है.
प्रकाश सिंह ने कहा कि डीएसपी गीतिका जाखड़, भट्टूकलां में तैनात नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, उनके पिता सत्यवीर जाखड़ और फतेहाबाद पुलिस के दो कर्मचारियों ने जबरदस्ती उनके घर में घुसकर उनके पिता अमरचंद जाखड़ और उनके परिवार के साथ मारपीट की. आरोपियों ने उनकी गर्भवती पुत्रवधु के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. प्रकाश वीर ने बताया की सभी आरोपी फतेहाबाद पुलिस की सरकारी गाड़ी में सवार होकर उनके घर पर हमला करने के लिए आए थे.
मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस की एक गाड़ी प्रकाश सिंह के घर के आगे रुकती है. उस गाड़ी से कुछ लोग उतरते हैं और प्रकाश की फैमली के साथ मारपीट करते हैं. प्रकाश सिंह के मुताबिक उसने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. लेकिन अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
वहीं नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ ने अपने चाचा सत्यवीर जाखड़ और उनके परिवार के खिलाफ 28 अगस्त को अग्रोहा थाने में शिकायत देकर मारपीट करने का केस दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों का अग्रोहा गांव में बने पैतृक मकान को लेकर विवाद है. नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ ने अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पैतृक मकान पर चाचा प्रकाशवीर ने कब्जा कर सीमेंट और अन्य सामान डाल रखा था. उसने जब अपने मजदूर को उनके घर सामान हटाने के लिए भेजा तो चाचा प्रकाशवीर ने उसके मजदूर को भगा दिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उसने अग्रोहा पुलिस व अपने पिता को कॉल करके सारी बात बताई.