हिसार: जिले में भारत बंद को लेकर खासा असर देखने को मिला है, शहर में मुख्य मार्गो पर जाम रहे वहीं शहर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे भी बंद रहे. इस जाम के दौरान एक खास बात देखने को मिली थी कि किसान भारत बंद के साथ-साथ अपना वायदा भी निभा रहे थे.
किसानों द्वारा एंबुलेंस और बरात की गाड़ियों और परीक्षार्थियों को जाने के लिए रास्ता दे रहे थे वही एंबुलेंस के आगे आगे बेरिकेडिंग हटाकर खुद उन्हें जाम से निकलते भी नजर आए.
ये भी पढ़ें:हिसारः गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 आरोपी काबू, छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी
हिसार जिले में सैकड़ों किसानों द्वारा धरने दिए गए तथा सभी हाईवे 3:00 बजे तक जाम रहे. जिले में भारत बंद आंदोलन शांतिपूर्ण रहा कहीं भी कोई छिटपुट घटना नहीं हुई.