हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लाठीचार्ज की घटना के बाद से किसान और आक्रामक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिसार के रामायण टोल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जननायक जनता पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग की कार को रोक लिया.
करीब 10 मिनट तक किसानों और विधायक के बीच आपस में बातचीत हुई. किसानों ने विधायक से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने को कहा. इस दौरान किसानों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसानों ने विधायक को काले झंडे दिखाए और जोगीराम सिहाग को खरी-खोटी सुनाई.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसानों ने मोबाइल से बनाया है. वीडियो में कुछ किसान विधायक से माफी मांगने की बात कह रहे हैं. इसके बाद किसानों ने विधायक से इस्तीफा देने की मांग की. इस पूरे घटनाक्रम में विधायक जोगीराम सिहाग अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे और किसान लगातार नारेबाजी करते रहे. विधायक गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. वहीं उनके सुरक्षाकर्मी ने भी किसानों को समझाने की कोशिश की.
काफी देर तक आपस में ही कहासुनी चलती रही. जिसके बाद विधायक जोगीराम सिहाग वहां से रवाना हुए. इस दौरान किसानों ने कहा कि जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग किसानों का समर्थन नहीं कर रहे हैं. वो ना ही किसानों के हित में बोल रहे हैं. आगामी चुनावों में उनको जनता के बीच जाना है. तब उनको किसानों का साथ ना देने का अहसास होगा.