ETV Bharat / state

किसानों ने जेजेपी विधायक की कार को टोल प्लाजा पर घेरा, बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगों - हिसार रामायण टोल प्लाजा हिसार

हिसार में किसानों ने जननायक जनता पार्टी के विधायक जोगीराम सिहाग की कार को रोकर प्रदर्शन किया. किसानों ने जेजेपी विधायक से माफी मांगने की मांग की.

JJP MLA farmer protest hisar
JJP MLA farmer protest hisar
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:25 AM IST

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लाठीचार्ज की घटना के बाद से किसान और आक्रामक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिसार के रामायण टोल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जननायक जनता पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग की कार को रोक लिया.

करीब 10 मिनट तक किसानों और विधायक के बीच आपस में बातचीत हुई. किसानों ने विधायक से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने को कहा. इस दौरान किसानों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसानों ने विधायक को काले झंडे दिखाए और जोगीराम सिहाग को खरी-खोटी सुनाई.

किसानों ने जेजेपी विधायक की कार को टोल प्लाजा पर घेरा, बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगों

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसानों ने मोबाइल से बनाया है. वीडियो में कुछ किसान विधायक से माफी मांगने की बात कह रहे हैं. इसके बाद किसानों ने विधायक से इस्तीफा देने की मांग की. इस पूरे घटनाक्रम में विधायक जोगीराम सिहाग अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे और किसान लगातार नारेबाजी करते रहे. विधायक गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. वहीं उनके सुरक्षाकर्मी ने भी किसानों को समझाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: CM मनोहर लाल के कार्यक्रम के बाद किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले

काफी देर तक आपस में ही कहासुनी चलती रही. जिसके बाद विधायक जोगीराम सिहाग वहां से रवाना हुए. इस दौरान किसानों ने कहा कि जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग किसानों का समर्थन नहीं कर रहे हैं. वो ना ही किसानों के हित में बोल रहे हैं. आगामी चुनावों में उनको जनता के बीच जाना है. तब उनको किसानों का साथ ना देने का अहसास होगा.

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. लाठीचार्ज की घटना के बाद से किसान और आक्रामक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिसार के रामायण टोल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जननायक जनता पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग की कार को रोक लिया.

करीब 10 मिनट तक किसानों और विधायक के बीच आपस में बातचीत हुई. किसानों ने विधायक से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने को कहा. इस दौरान किसानों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसानों ने विधायक को काले झंडे दिखाए और जोगीराम सिहाग को खरी-खोटी सुनाई.

किसानों ने जेजेपी विधायक की कार को टोल प्लाजा पर घेरा, बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगों

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसानों ने मोबाइल से बनाया है. वीडियो में कुछ किसान विधायक से माफी मांगने की बात कह रहे हैं. इसके बाद किसानों ने विधायक से इस्तीफा देने की मांग की. इस पूरे घटनाक्रम में विधायक जोगीराम सिहाग अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे और किसान लगातार नारेबाजी करते रहे. विधायक गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. वहीं उनके सुरक्षाकर्मी ने भी किसानों को समझाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: CM मनोहर लाल के कार्यक्रम के बाद किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले

काफी देर तक आपस में ही कहासुनी चलती रही. जिसके बाद विधायक जोगीराम सिहाग वहां से रवाना हुए. इस दौरान किसानों ने कहा कि जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग किसानों का समर्थन नहीं कर रहे हैं. वो ना ही किसानों के हित में बोल रहे हैं. आगामी चुनावों में उनको जनता के बीच जाना है. तब उनको किसानों का साथ ना देने का अहसास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.