ETV Bharat / state

हिसार में ओपी धनखड़ के कार्यक्रम का विरोध, पुलिस और किसानों में तनातनी - गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार

हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (Guru Jambheshwar University Hisar) में बीजेपी का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है. किसान बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

Farmer Protest OP Dhankhar
Farmer Protest OP Dhankhar
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:42 PM IST

हिसार: आज गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (Guru Jambheshwar University Hisar) में बीजेपी का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ हिस्सा लेने पहुंचे. जैसे ही किसानों के बीजेपी के इस कार्यक्रम की भनक लगी तो वो यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध (Farmer Protest OP Dhankhar) करने पहुंच गए. किसानों ने यूनिवर्सिटी के बाहर बीजेपी के इस कार्यक्रम को लेकर विरोध किया.

किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. यूनिवर्सिटी के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर किसानों के रोका गया. इस बीच पुलिस और किसानों के बीच कहासुनी भी हुई. पुलिस ने किसानों को यूनिवर्सिटी के अंदर जाने से रोका. इससे पहले किसान 9 जुलाई को भी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बीजेपी के कार्यक्रम को लेकर ऑडिटोरियम की बुकिंग को रद्द कर दिया.

हिसार में ओपी धनखड़ के कार्यक्रम का विरोध, पुलिस और किसानों में तनातनी

इसका एक पत्र कुलपति ने किसानों को भी सौंपा. किसान नेता विकास सीसर ने बताया कि एक तरफ सरकार स्कूल और कॉलेज बंद करके बैठी है. दूसरी तरफ शैक्षणिक संस्थानों का राजनीति कार्यक्रम के लिए प्रयोग कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भिड़े पुलिस और किसान, मंत्रियों की सुरक्षा में लगी बैरिकेडिंग किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ी, कई हिरासत में

किसानों ने कहा कि हमें हिसार प्रशासन का भरोसा नहीं है, इसलिए वो आज भी यहां नजर रखेंगे कि कार्यक्रम ना हो पाए. किसी भी सूरत में यहां कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा. बता दें कि 8 जुलाई को भी ओमप्रकाश धनखड़ का हिसार में कार्यक्रम था. किसानों के विरोध के देखते हुए वो हाइवे पर ही काफिले के से साथ वापस चले गए थे. इस बार भी किसान बीजेपी कार्यक्रम के विरोध के लिए अड़े हैं.

हिसार: आज गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (Guru Jambheshwar University Hisar) में बीजेपी का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ हिस्सा लेने पहुंचे. जैसे ही किसानों के बीजेपी के इस कार्यक्रम की भनक लगी तो वो यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध (Farmer Protest OP Dhankhar) करने पहुंच गए. किसानों ने यूनिवर्सिटी के बाहर बीजेपी के इस कार्यक्रम को लेकर विरोध किया.

किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. यूनिवर्सिटी के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर किसानों के रोका गया. इस बीच पुलिस और किसानों के बीच कहासुनी भी हुई. पुलिस ने किसानों को यूनिवर्सिटी के अंदर जाने से रोका. इससे पहले किसान 9 जुलाई को भी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बीजेपी के कार्यक्रम को लेकर ऑडिटोरियम की बुकिंग को रद्द कर दिया.

हिसार में ओपी धनखड़ के कार्यक्रम का विरोध, पुलिस और किसानों में तनातनी

इसका एक पत्र कुलपति ने किसानों को भी सौंपा. किसान नेता विकास सीसर ने बताया कि एक तरफ सरकार स्कूल और कॉलेज बंद करके बैठी है. दूसरी तरफ शैक्षणिक संस्थानों का राजनीति कार्यक्रम के लिए प्रयोग कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भिड़े पुलिस और किसान, मंत्रियों की सुरक्षा में लगी बैरिकेडिंग किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ी, कई हिरासत में

किसानों ने कहा कि हमें हिसार प्रशासन का भरोसा नहीं है, इसलिए वो आज भी यहां नजर रखेंगे कि कार्यक्रम ना हो पाए. किसी भी सूरत में यहां कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा. बता दें कि 8 जुलाई को भी ओमप्रकाश धनखड़ का हिसार में कार्यक्रम था. किसानों के विरोध के देखते हुए वो हाइवे पर ही काफिले के से साथ वापस चले गए थे. इस बार भी किसान बीजेपी कार्यक्रम के विरोध के लिए अड़े हैं.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.