ETV Bharat / state

हांसी: खेतों से गैस पाइपलाइन गुजारने की एवज में उचित मुआवजे की मांग

हिसार के हांसी में किसानों ने उचित मुआवजा नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया. किसानों ने इस दौरान चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया. तो वे गैस पाइप लाइन को अपने खेतों में नहीं बिछाने देंगे.

farmers protest for compensation in hansi hisar
हांसी क्षेत्र के किसानों की चेतावनी, मुआवजा राशि नहीं मिलने तक गांव के खेतों से नहीं गुजरने दी जाएगी गैस की पाइप लाइन
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:45 PM IST

हिसार: हांसी क्षेत्र के खेतों से गुजरने वाली गैस पाइप लाइन का रविवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि जो मुआवजे की राशि तय की गई थी. वो किसानों के लिए कम है. जिसको बढ़ाया जाए. वहीं किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने पर काम बंद कराने की भी चेतावनी दी है.

किसान नरेश कुमार ने बताया कि उनके खेतों से गैस की पाइप लाइन गुजर रही है, लेकिन जो मुआवजा दिया जा रहा है. वो बेहद कम है. इसलिए वो मांग करते हैं कि उनका मुआवजा बढ़ाया जाए.

खेतों से गैस पाइपलाइन गुजारने की एवज में उचित मुआवजे की मांग

किसानों की एक और भी मांग है. किसानों ने कहा कि कंपनी जमीन ले तो रही है, लेकिन सही आदमी को मुआवजा नहीं दे रही है. उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों की कंपनी ने जमीन तो ले ली, लेकिन मुआवजा किसी और को दे दिया. इसलिए उनकी मांग है कि जो मुआवजे का असली हकदार है. मुआवजा सिर्फ उसे ही मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया. तो फिर वो खेतों से इस पाइप लाइन को नहीं गुजरने देंगे और इसका जगह-जगह विरोध भी करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी उनकी समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं कर पा रहे हैं बल्कि वो भी उनकी इस समस्या की केवल लीपापोती ही कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि उनकी इसकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाए.

ये भी पढ़ें:रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस ने बिहार चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी

हिसार: हांसी क्षेत्र के खेतों से गुजरने वाली गैस पाइप लाइन का रविवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि जो मुआवजे की राशि तय की गई थी. वो किसानों के लिए कम है. जिसको बढ़ाया जाए. वहीं किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने पर काम बंद कराने की भी चेतावनी दी है.

किसान नरेश कुमार ने बताया कि उनके खेतों से गैस की पाइप लाइन गुजर रही है, लेकिन जो मुआवजा दिया जा रहा है. वो बेहद कम है. इसलिए वो मांग करते हैं कि उनका मुआवजा बढ़ाया जाए.

खेतों से गैस पाइपलाइन गुजारने की एवज में उचित मुआवजे की मांग

किसानों की एक और भी मांग है. किसानों ने कहा कि कंपनी जमीन ले तो रही है, लेकिन सही आदमी को मुआवजा नहीं दे रही है. उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों की कंपनी ने जमीन तो ले ली, लेकिन मुआवजा किसी और को दे दिया. इसलिए उनकी मांग है कि जो मुआवजे का असली हकदार है. मुआवजा सिर्फ उसे ही मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया. तो फिर वो खेतों से इस पाइप लाइन को नहीं गुजरने देंगे और इसका जगह-जगह विरोध भी करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी उनकी समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं कर पा रहे हैं बल्कि वो भी उनकी इस समस्या की केवल लीपापोती ही कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि उनकी इसकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाए.

ये भी पढ़ें:रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस ने बिहार चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.