ETV Bharat / state

हिसार में किसानों ने किया बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का विरोध

हिसार में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का किसानों ने जमकर विरोध किया. किसानों ने कहा कि सरकार यहां किस बात का प्रशिक्षण कर रही है. किसान मर रहे हैं और ये लूट का प्रशिक्षण कर रहे हैं.

Farmers protest Hisar
Farmers protest Hisar
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:13 PM IST

हिसार: सालासर कॉम्प्लेक्स में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का विरोध करने किसान संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे. इस दौरान आयोजन स्थल पर भारी संख्या पर पुलिस बल तैनात रहा. इससे पहले शनिवार को बरवाला में किसानों के विरोध की वजह से भाजपा को अपना प्रशिक्षण शिविर स्थगित करना पड़ा था.

हिसार में किसानों ने किया बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का विरोध, देखें वीडियो

उसके बाद ये शिविर हिसार में रखा गया था. जिसका विरोध करने भारी संख्या में किसान भी पहुंचे और पुलिस ने लाठियों से बैरिकेडिंग बनाकर कॉम्प्लेक्स से दूर बाहर सड़क पर ही किसानों को रोक लिया. इधर किसानों की पुलिस से बहस चलती रही और दूसरी तरफ मौका देख कर बीजेपी कार्यकर्ता और विधायक कमल गुप्ता, जिला अध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र, मेयर गौतम सरदाना, पूर्व विधायक वेद नारंग समेत तमाम नेता पिछली गली से निकल गए.

ये भी पढ़ें- सीएम की महापंचायत का महाविरोध, मंच उखड़ने के बाद कार्यक्रम रद्द

प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का कहना है कि पिछले लंबे समय से किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार को दिखाई नहीं दे रहा और उसी का रिले रिफ्लेक्शन है. अब हम जिला स्तर पर लोगों को प्रदर्शन कर जागरूक कर रहे हैं कि ये लड़ाई केवल किसानों की नहीं बल्कि आम आदमी की भी है.

इसी कड़ी में हम हर रोज पतंजलि, जियो और रिलायंस के स्टोर को बंद करवा कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का हम विरोध कर रहे हैं. ये किस चीज का प्रशिक्षण कर रहे हैं. किसान वहां मर रहे हैं और ये लोग यहां लूट का प्रशिक्षण कर रहे हैं.

हिसार: सालासर कॉम्प्लेक्स में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का विरोध करने किसान संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे. इस दौरान आयोजन स्थल पर भारी संख्या पर पुलिस बल तैनात रहा. इससे पहले शनिवार को बरवाला में किसानों के विरोध की वजह से भाजपा को अपना प्रशिक्षण शिविर स्थगित करना पड़ा था.

हिसार में किसानों ने किया बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का विरोध, देखें वीडियो

उसके बाद ये शिविर हिसार में रखा गया था. जिसका विरोध करने भारी संख्या में किसान भी पहुंचे और पुलिस ने लाठियों से बैरिकेडिंग बनाकर कॉम्प्लेक्स से दूर बाहर सड़क पर ही किसानों को रोक लिया. इधर किसानों की पुलिस से बहस चलती रही और दूसरी तरफ मौका देख कर बीजेपी कार्यकर्ता और विधायक कमल गुप्ता, जिला अध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र, मेयर गौतम सरदाना, पूर्व विधायक वेद नारंग समेत तमाम नेता पिछली गली से निकल गए.

ये भी पढ़ें- सीएम की महापंचायत का महाविरोध, मंच उखड़ने के बाद कार्यक्रम रद्द

प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का कहना है कि पिछले लंबे समय से किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार को दिखाई नहीं दे रहा और उसी का रिले रिफ्लेक्शन है. अब हम जिला स्तर पर लोगों को प्रदर्शन कर जागरूक कर रहे हैं कि ये लड़ाई केवल किसानों की नहीं बल्कि आम आदमी की भी है.

इसी कड़ी में हम हर रोज पतंजलि, जियो और रिलायंस के स्टोर को बंद करवा कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का हम विरोध कर रहे हैं. ये किस चीज का प्रशिक्षण कर रहे हैं. किसान वहां मर रहे हैं और ये लोग यहां लूट का प्रशिक्षण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.