हिसार: जिले की जाट धर्मशाला में किसान संगठनों की बैठक हुई. बैठक में 18 फरवरी को रेल रोको कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. किसानों ने कहा कि दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे रेल रोकी जाएंगी.
इस बीच बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल के किसानों की मौत पर दिए विवादित बयान की मुद्दा भी उठा. कषि मंत्री के इस बयान पर किसानों ने कहा कि आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों के बारे में उन्होंने ओछा बयान देकर किसान और कृषि से जुड़ें परिवारों का अपमान किया है.
किसानों ने कहा कि उनका बयान निंदनीय है. आने-वाले समय में कृषि मंत्री जेपी दलाल को इस अपमान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कड़े शब्दों में कृषि मंत्री के बयान की निंदा करते हुए किसानों ने जेपी दलाल का पुतला फूंका.
ये भी पढ़ें- किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह ने कहा कि आज किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है. उन्होंने कि जननायक जनता पार्टी के नेता कुर्सी के साथ चिपके बैठे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. आने वाले समय में जनता इनको सबक सिखाएगी.