ETV Bharat / state

हिसार में बीजेपी कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध, पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया - हिसार भीमराव अंबेडकर बीजेपी कार्यक्रम

हिसार के पटेल नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर बीजेपी ने किया कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान किसानों ने बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध किया.

Dr. Bhimrao Ambedkar birth anniversary BJP program
भीमराव अंबेडकर जयंती बीजेपी कार्यक्रम आयोजन
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:49 AM IST

हिसार: जिले के पटेल नगर कम्युनिटी सेंटर के पास मैदान में बीजेपी के जिला स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन से पहले किसानों द्वारा पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.

रविवार को जिला स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह में बीजेपी नेताओं के शामिल होने की पूर्व सूचना के बीच सैकड़ों किसान कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगे. पहले से मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने कार्यक्रम स्थल से पहले ही बैरियर लगाकर प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने का प्रयास किया.

हिसार में बीजेपी कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें: हिसार में किसानों ने बीजेपी के कार्यक्रम का किया विरोध, पुलिस ने 8 किसान लिए हिरासत में

करीब 500 किसान पहुंचे थे कार्यक्रम का विरोध करने

मामूली झड़प के बीच कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस ने 8 किसानों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में महिलाएं तथा लड़कियां भी रही. पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर कार्यक्रम स्थल से दूर ले गई और बाद में उन्हें छोड़ दिया.

कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत अनेक बीजेपी नेता पहुंचे थे. कार्यक्रम में करीब 300 लोगों की भीड़ थी. जबकि कार्यक्रम स्थल के बाहर करीब 500 किसान और 200 पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की भी खासी संख्या रही.

'सरकार की अच्छी नीतियों की वजह से फसलों का मिल रहा अधिक दाम'

वहीं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए बहुत गंभीर है और किसानों के हितों के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आज किसानों की फसल चाहे बाजरे की हो, चाहे वो गेहूं की हो और चाहे वो सरसों की हो. सरकार की अच्छी नीति के चलते आज सरसों 65 सौ से ज्यादा भाव में बिक रही है.

ये भी पढ़ें: BJP के अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का कुरुक्षेत्र में विरोध, किसान बोले- ये बीजेपी सांसद बिगाड़ रहे माहौल

किसानों से बात करने के लिए सरकार है तैयार-गंगवा

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. बीजेपी के कार्यक्रम का किसान द्वारा विरोध करने पर पूछे गए सवाल में गंगवा ने कहा कि विरोध जताना हर किसी का अधिकार है, लेकिन जिस तरीके से जताया जा रहा है. मैं समझता हूं, जो हमारे भोले-भाले किसान हैं. उनको भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. कुछ जो राजनीतिक लोग हैं. वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किसानों ने जाम किया पिपली-कुरुक्षेत्र रोड, पुलिस कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप

किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पूरे पटेल नगर को किया सील

बता दें कि, पुलिस को चकमा देने के लिए किसान सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर आने की वजह गलियों के रास्ते पहुंचे. किसानों के पहुंचने की सूचना पर एसपी बलवान सिंह राणा ने मोर्चा संभाला. उनकी अगुवाई में पुलिस ने पूरे पटेल नगर को सील कर दिया. यहां तक कि कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को भी पुलिस ने कार्यक्रम स्थल में जाने नहीं दिया. अनेक किसानों को हिरासत में लिए जाने पर कार्यक्रम के दौरान ही अधिकतर किसान तितर-बितर हो गए. इसी बीच कार्यक्रम में जाकर विरोध करने में नाकाम रहेने पर करीब 50 किसानों ने बीजेपी का झंडा फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

हिसार: जिले के पटेल नगर कम्युनिटी सेंटर के पास मैदान में बीजेपी के जिला स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन से पहले किसानों द्वारा पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.

रविवार को जिला स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह में बीजेपी नेताओं के शामिल होने की पूर्व सूचना के बीच सैकड़ों किसान कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगे. पहले से मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने कार्यक्रम स्थल से पहले ही बैरियर लगाकर प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने का प्रयास किया.

हिसार में बीजेपी कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें: हिसार में किसानों ने बीजेपी के कार्यक्रम का किया विरोध, पुलिस ने 8 किसान लिए हिरासत में

करीब 500 किसान पहुंचे थे कार्यक्रम का विरोध करने

मामूली झड़प के बीच कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस ने 8 किसानों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में महिलाएं तथा लड़कियां भी रही. पुलिस ने उन्हें बस में बैठा कर कार्यक्रम स्थल से दूर ले गई और बाद में उन्हें छोड़ दिया.

कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत अनेक बीजेपी नेता पहुंचे थे. कार्यक्रम में करीब 300 लोगों की भीड़ थी. जबकि कार्यक्रम स्थल के बाहर करीब 500 किसान और 200 पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की भी खासी संख्या रही.

'सरकार की अच्छी नीतियों की वजह से फसलों का मिल रहा अधिक दाम'

वहीं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए बहुत गंभीर है और किसानों के हितों के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आज किसानों की फसल चाहे बाजरे की हो, चाहे वो गेहूं की हो और चाहे वो सरसों की हो. सरकार की अच्छी नीति के चलते आज सरसों 65 सौ से ज्यादा भाव में बिक रही है.

ये भी पढ़ें: BJP के अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का कुरुक्षेत्र में विरोध, किसान बोले- ये बीजेपी सांसद बिगाड़ रहे माहौल

किसानों से बात करने के लिए सरकार है तैयार-गंगवा

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. बीजेपी के कार्यक्रम का किसान द्वारा विरोध करने पर पूछे गए सवाल में गंगवा ने कहा कि विरोध जताना हर किसी का अधिकार है, लेकिन जिस तरीके से जताया जा रहा है. मैं समझता हूं, जो हमारे भोले-भाले किसान हैं. उनको भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. कुछ जो राजनीतिक लोग हैं. वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किसानों ने जाम किया पिपली-कुरुक्षेत्र रोड, पुलिस कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप

किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पूरे पटेल नगर को किया सील

बता दें कि, पुलिस को चकमा देने के लिए किसान सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर आने की वजह गलियों के रास्ते पहुंचे. किसानों के पहुंचने की सूचना पर एसपी बलवान सिंह राणा ने मोर्चा संभाला. उनकी अगुवाई में पुलिस ने पूरे पटेल नगर को सील कर दिया. यहां तक कि कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को भी पुलिस ने कार्यक्रम स्थल में जाने नहीं दिया. अनेक किसानों को हिरासत में लिए जाने पर कार्यक्रम के दौरान ही अधिकतर किसान तितर-बितर हो गए. इसी बीच कार्यक्रम में जाकर विरोध करने में नाकाम रहेने पर करीब 50 किसानों ने बीजेपी का झंडा फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.