हिसार: किसानों के समर्थन को लेकर बीजेपी और जेजेपी नेताओं का पूरे प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ग्रुप की ओर से किसान गुरुवार को राज्यमंत्री अनूप धानक के आवास पर पहुंचेंगे और उनके इस्तीफे की मांग करेंगे. इस दौरान पुलिस ने कैमरी रोड स्थित मंत्री के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
यूनियन के जिलाध्यक्ष काला कनोह ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए हर रोज नए नए हथकंडे अपना रही है. कनोह ने कहा कि उनके साथ प्रदीप ढिल्लो, अजय जौहर, महाबीर पूनिया, विजय सरपंच, सतबीर डूडी, संदीप जांगड़ा, रोहताश किरमारा, पृथ्वी सिंह आदि ने कमान संभाली है.
ये भी पढ़ें- 10वें दौर की वार्ता में भी किसानों के साथ नहीं सुलझा गतिरोध, अगली बैठक 23 जनवरी को
आपको बता दें कि हिसार में पिछल एक महीने से बीजेपी जेजेपी नेताओं का विरोध चल रहा है. कुछ दिन पहले हिसार के उकलाना में दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध किसानों द्वारा किया जाना था लेकिन ऐतिहातन दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. जिसके बाद किसानों ने जेजेपी नेता और राज्य मंत्री अनूप धानक के आवास का घेराव किया.