हिसार: जिले के खेड़ी चौपटा गांव में खरीफ की फसल खराबे का मुआवजा देने को लेकर 1 महीने से भी ज्यादा समय से धरना चल रहा है. अब मंगलवार को हिसार के सांसद के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए किसानों ने खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी में जाकर बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए शिकायत दी है. किसानों का कहना है कि 2 साल से सांसद महोदय गायब हैं, किसानों ने सांसद को ढूंढने वाले व्यक्ति को 101 रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.
इसको लेकर किसान नेता आजाद पालवा ने कहा कि किसी कानून के समर्थन में रैली करने वाले और संसद में टेबल थपथपाने वाले सांसद बृजेंद्र सिंह अब कहां है, जब किसानों को मुआवजा दिलाने की बात आई है. किसान यहां परेशान हो रहे हैं और सांसद 2 साल से गायब हैं. गौरतलब है कि खेड़ी तहसील के 17 गांवों में फसल में नुकसान हो गया था, लेकिन अधिकारियों ने गिरदावरी के नाम पर खेड़ी चौपटा गांव के नुकसान को शून्य दिखा दिया.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून रद्द होने के बाद भी सिरसा में किसानों को मिल रहे समन
इस कारण खेड़ी चौपटा गांव के हजारों किसान मुआवजे से वंचित रह गए. इसके विरोध में 16 मार्च से किसानों ने तहसील परिसर को ताला लगाकर उसके बाहर ही धरना शुरू कर रखा है. किसानों की मांग है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक वह तहसील का ताला नहीं खोलेंगे. वहीं प्रशासन द्वारा अब दोबारा की गई जांच में फसल खराब होना पाया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP