ETV Bharat / state

किसानों के पास आखिरी मौका, इस दिन तक करवा सकते हैं फसलों का पंजीकरण

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:39 PM IST

हरियाणा सरकार ने किसानों को एक और मौका देते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) को खोल दिया है. किसानों के पास ये आखिरी मौका है.

Meri Fasal Mera Byora Portal
Meri Fasal Mera Byora Portal

हिसार: हरियाणा सरकार ने किसानों को एक और मौका देते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) को खोल दिया है. किसानों के पास ये आखिरी मौका है. जिसमें वो अपनी खरीफ की फसल का पंजीकरण (Registration of Kharif Crops) करवा सकते हैं. अब ये पोर्टल 17 अक्टूबर 2021 तक खुला रहेगा. हिसार उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है.

वो किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवा लें, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए. इसके अलावा किसान अपनी फसल से संबंधित शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं. मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बदली कर करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है. किसान सीएससी सेंटर से या फिर खुद (fasal.haryana.gov.in) पर ऑनलाइन अपनी फसलों का ब्योरा दर्ज करवा सकते हैं.

इस पोर्टल पर आने वाली सूचनाओं को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ साझा किया जाएगा और किसानों द्वारा अपलोड की जाने वाली सूचना किसानों को बीमा क्लेम मुआवजा व अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. किसी भी तरह की समस्या और शिकायत के लिए 1800180 2117 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों हो रही हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत, सरकारी दावों से कोसों दूर हकीकत

गौरतलब है कि अब कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने के लिए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही किस से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसलों का पंजीकरण करवाना अति आवश्यक है. इस पंजीकरण के जरिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता फसल बिजाई कटाई का समय और मंडी संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी.

हिसार: हरियाणा सरकार ने किसानों को एक और मौका देते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) को खोल दिया है. किसानों के पास ये आखिरी मौका है. जिसमें वो अपनी खरीफ की फसल का पंजीकरण (Registration of Kharif Crops) करवा सकते हैं. अब ये पोर्टल 17 अक्टूबर 2021 तक खुला रहेगा. हिसार उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है.

वो किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवा लें, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए. इसके अलावा किसान अपनी फसल से संबंधित शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं. मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बदली कर करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है. किसान सीएससी सेंटर से या फिर खुद (fasal.haryana.gov.in) पर ऑनलाइन अपनी फसलों का ब्योरा दर्ज करवा सकते हैं.

इस पोर्टल पर आने वाली सूचनाओं को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ साझा किया जाएगा और किसानों द्वारा अपलोड की जाने वाली सूचना किसानों को बीमा क्लेम मुआवजा व अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. किसी भी तरह की समस्या और शिकायत के लिए 1800180 2117 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों हो रही हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत, सरकारी दावों से कोसों दूर हकीकत

गौरतलब है कि अब कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने के लिए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही किस से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसलों का पंजीकरण करवाना अति आवश्यक है. इस पंजीकरण के जरिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता फसल बिजाई कटाई का समय और मंडी संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.