ETV Bharat / state

सोशल मीडिया शातिरों के शिकार हुए नलवा के विधायक, रणबीर गंगवा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी - बीजेपी

फेसबुक पर किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फोटो पोस्ट कर दी है. उस पोस्ट में लिखा गया है कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है.

रणबीर गंगवा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 11:38 AM IST

हिसार: नलवा के इनेलो के विधायक और पूर्व राज्यसभा सदस्य रणबीर गंगवा की फर्जी फेसबुक बनाने का मामला समाने आया है. नलवा के विधायक विधायक के कैमरी रोड निवासी भतीजे ने रामचंद्र हिसार के आजाद नगर में शिकायत दी है.

विधायक रणबीर गंगवा की तरफ से शिकायत में लिखा गया है कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उनमें गलत पोस्ट डाली है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जानी चाहिए. फेसबुक पर किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फोटो पोस्ट कर दी है. उस पोस्ट में लिखा गया है कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है. रणबीर गंगवा ने इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है.

नलवा के इनेलो के विधायक रणबीर गंगवा ने कहा कि फेक न्यूज सोसल मीडिया पर आज कल काफी आ रही है. जिस व्यक्ति ने इस तरह से उनकी फर्जी फेसबुक बनाई बनाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

undefined

आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि उनके पास शिकायत दी है और ये मामला साइबर क्राइम से संबधित है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में विधायक रणबीर गंगवा के भतीजे ने शिकायत दी है जिममें फेसबुक पर कोई गलत पोस्ट डाली गई है. जांच जारी है.

हिसार: नलवा के इनेलो के विधायक और पूर्व राज्यसभा सदस्य रणबीर गंगवा की फर्जी फेसबुक बनाने का मामला समाने आया है. नलवा के विधायक विधायक के कैमरी रोड निवासी भतीजे ने रामचंद्र हिसार के आजाद नगर में शिकायत दी है.

विधायक रणबीर गंगवा की तरफ से शिकायत में लिखा गया है कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उनमें गलत पोस्ट डाली है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जानी चाहिए. फेसबुक पर किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फोटो पोस्ट कर दी है. उस पोस्ट में लिखा गया है कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है. रणबीर गंगवा ने इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है.

नलवा के इनेलो के विधायक रणबीर गंगवा ने कहा कि फेक न्यूज सोसल मीडिया पर आज कल काफी आ रही है. जिस व्यक्ति ने इस तरह से उनकी फर्जी फेसबुक बनाई बनाई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

undefined

आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि उनके पास शिकायत दी है और ये मामला साइबर क्राइम से संबधित है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में विधायक रणबीर गंगवा के भतीजे ने शिकायत दी है जिममें फेसबुक पर कोई गलत पोस्ट डाली गई है. जांच जारी है.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Thu 14 Feb, 2019, 08:30
Subject: हिसार नलवा के विधायक रणबीर गंगवा की बनाई फ र्जी फेस बुक आईडी 14 feb
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>








हिसार नलवा के विधायक रणबीर गंगवा की बनाई फ र्जी फेस बुक आईडी

 एंकर- हिसार के नलवा के इनेलो के विधायक व पूर्व राज्यसभा सदस्य रणबीर गंगवा की  फर्जी फेस बुक बनाने का मामला समाने आया है। नलवा के विधायक विधायक  के कैमरी रोड निवासी भतीजे ने रामचंद्र हिसार के आजाद नगर में शिकायत दी है। शिकायत में गया गया कि विधायक रणबीर गंगवा की फर्जी फेस बुक आई डी बना कर उनमें गलत पोस्ट डाली है इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जानी चाहिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  फेस बुक पर किसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व इनेलो विधायक रणबीर गंगवा की फ ोटो पोस्ट साथ पोस्ट कर दी है और उस मैजेस पोस्ट कर दिया कि रणबीर के घर 25 को अमित शाह का खाना है। रणबीर गंगवा ने इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक से  बातचीत की है।  पुलिस की साइबर सैल कर रही है फर्जी फेस बुक की जांच कर दी है।

वीओ-नलवा के इनेलो के विधायक रणबीर गंगवा ने कहा कि फे क न्यूज सोसल मीडिया पर  आज कल काफी आ रही है। उन्होने बताया कि उनकी फर्जी फेस बुक आईडी बना कर उसमें अमित शाह की फोटो लगाकर यह कहा गया है कि अमित शाह का उनके घर पर खाना है ये बाते गलत बेनुयाद है। जिस व्यक्ति ने इस तरह से उनकी फर्जी फेस बुक बनाई बनाई है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस बारे में आजाद नगर में शिकायत दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक से बातचीत की गई है। पुलिस अधीक्षक ने आईटी हैड को इस बारे में जांच के आदेश दिए है।
बाइट-1 रणबीर गंगवा, नलवा विधायक इनेलो

वीओ-आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि उनके पास शिकायत दी है और ये मामला साइबर क्राइम से संबधित है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में विधायक रणबीर गंगवा के भतीजे ने शिकायत दी है जिममें फेस बुक पर कोई गलत पोस्ट डाली गई है जांच जारी है।
थाना प्रभारी-2 संदीप आजाद नगर चौकी


वीओ-विधायक के भतीजे रामचंद्र गंगवा ने कहा कि उनके चाचा विधायक रणबीर  की किसी ने फजी फेस बुक आईडी बना कर कोई गलत पोस्ट की है। उन्होंने बताया अमित शाह की फोटो लगा कहा गया है कि उनके घर अमित शाह का खाना है ऐसा नही कुछ भी नही है। इस मामले की जांच  करके कार्यवाही करके मुकदमा दर्ज किया जाए।
बाइट-3 रामंचद्र गंगवा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.