हिसार: जिले में बिजली विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने सरकार से एक स्टेट एक रेट की मांग की है. भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने जिला कार्यकारिणी की एक बैठक की थी. इस बैठक में विभाग में बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने की मांग की गई है.
इस बैठक की अध्यक्षता ताराचंद बेनीवाल ने की. इस दौरान हिसार के कच्चे कर्मचारियों की समस्याओं सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही एसई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एक स्टेट एक रेट की मांग की गई.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष विकास बैनीवाल ने मांग उठाई कि हरियाणा एक हरियाणवी एक की तर्ज पर सभी 22 जिलों में सभी बिजली कर्मचारियों को एक समान वेतन दिया जाए. जिस जिले का डीसी रेट ज्यादा है. उससे 2,000 रुपये अधिक मानकर विद्युत विभाग में एक स्टेट एक रेट अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाए.
ये भी पढ़ें- हुड्डा का लोकसभा हार से मन नहीं भरा, अब बरोदा उपचुनाव की बात कर रहे हैं: कौशिक
जिला सचिव लीलाधर एवं जिला कोषाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने भी विभाग में बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने की मांग की और कर्मचारियों को निगम रोल पर रखने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि इन बिचौलियों के कारण बिजली निगम में भारी नुकसान हो रहा है. एक अनुमान के मुताबिक 65 करोड़ रुपये सालाना कमीशन के तौर पर ठेकेदार डकार जाते है.