ETV Bharat / state

हिसार में बिजली कर्मचारियों की बैठक, रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करने का ऐलान

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:07 AM IST

हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिजली कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि वो 28 मई को उनके आवास का घेराव करेंगे.

electricity employees meeting in hisar
electricity employees meeting in hisar

हिसार: बुधवार को हिसार में बिजली कर्मचारियों की बैठक हुई. जाट धर्मशाला में हुई इस बैठक में बिजली मंत्री के आवास के घेराव का फैसला किया गया. हरियाणा भर के बिजली कर्मचारी 28 मई को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करेंगे. इस घेराव कार्यक्रम में सभी यूनिटों के कर्मचारी शामिल होंगे. बैठक में फैसला किया गया कि 25 मई को जींद में प्रदेश स्तरीय रैली की जाएगी. जिसमें पूरे प्रदेश की सब यूनिटों पर धरना दिया जाएगा.

ऑल ओवर पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के चेयरमैन देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि वो बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को कई बार मांग बार मांग पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी मांग को पूरा करना तो दूर, उनकी मांग पर विचार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश की सभी यूनिटों पर कर्मचारी धरना देंगे. केंद्र और राज्य सरकार कोई बात सुनना नहीं चाहती.

ये भी पढ़ें- Police Raid on Yamunanagar Cafe: कैफे संचालक दरवाजा लॉक कर हुआ फरार, हिरासत में 10 युवक-युवतियां

इसलिए ये बड़ा कदम उठाया गया है. उप प्रधान सूबे सिंह कादियान ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के चीफ इंजीनियर के दफ्तरों के बाहर धरना दिया जाएगा. धरना देने के बाद एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और हजारों कर्मचारी बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला के आवास का घेराव करेंगे. बिजली कर्मचारी पावर बिल 2022 वापस करने, हरियाणा कौशल निगम भंग करने, खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करने, पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग कर रहे हैं. बिजली कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो उनका आंदोलन और तेज हो जाएगा.

हिसार: बुधवार को हिसार में बिजली कर्मचारियों की बैठक हुई. जाट धर्मशाला में हुई इस बैठक में बिजली मंत्री के आवास के घेराव का फैसला किया गया. हरियाणा भर के बिजली कर्मचारी 28 मई को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करेंगे. इस घेराव कार्यक्रम में सभी यूनिटों के कर्मचारी शामिल होंगे. बैठक में फैसला किया गया कि 25 मई को जींद में प्रदेश स्तरीय रैली की जाएगी. जिसमें पूरे प्रदेश की सब यूनिटों पर धरना दिया जाएगा.

ऑल ओवर पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के चेयरमैन देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि वो बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को कई बार मांग बार मांग पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी मांग को पूरा करना तो दूर, उनकी मांग पर विचार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश की सभी यूनिटों पर कर्मचारी धरना देंगे. केंद्र और राज्य सरकार कोई बात सुनना नहीं चाहती.

ये भी पढ़ें- Police Raid on Yamunanagar Cafe: कैफे संचालक दरवाजा लॉक कर हुआ फरार, हिरासत में 10 युवक-युवतियां

इसलिए ये बड़ा कदम उठाया गया है. उप प्रधान सूबे सिंह कादियान ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के चीफ इंजीनियर के दफ्तरों के बाहर धरना दिया जाएगा. धरना देने के बाद एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और हजारों कर्मचारी बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला के आवास का घेराव करेंगे. बिजली कर्मचारी पावर बिल 2022 वापस करने, हरियाणा कौशल निगम भंग करने, खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करने, पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग कर रहे हैं. बिजली कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो उनका आंदोलन और तेज हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.