ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर, हिसार में दोगुनी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड

लगातर बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से हर किसी की जेब पर बोझ पड़ रहा है. शायद इसीलिए लोगों को अब विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आने लगा है. इसी वजह से हिसार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दोगुनी (Electric Scooter Demand) हो गई है.

Electric Scooter Demand Increased In Hisar
Electric Scooter Demand Increased In Hisar
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 6:21 PM IST

हिसार: पेट्रोल-डीजल महंगा होने की वजह से (Fuel Price Hike) इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) अब लोगों की पसंद बनने लगे हैं. इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ियां तो अभी मध्यमवर्गीय लोगों की पहुंच से बाहर हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) वर्तमान समय में लोगों की पसंद बनता जा रहा है. जब से पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंची है तब से लोग अपने पेट्रोल वाले वाहन बेचकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लगे हैं. इसी वजह से मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल पिछले सालों के मुकाबले में डबल से भी ज्यादा हो (Electric Scooter Demand Increased In Hisar) गई.

हिसार के एक इलेक्ट्रिक स्कूटी डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग एकदम से बढ़ गई है. जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने आता है वही पेट्रोल के दाम बढ़े होने की दुहाई देता है. पहले औसत देखें तो रोजाना एक या दो स्कूटी ही बिकती थी, लेकिन अब रोजाना चार से पांच स्कूटी बिकती हैं. मार्केट में डिमांड बढ़ती देख स्कूटी बनाने वाली कंपनियां भी क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. अब नई आने वाली स्कूटी में कई नये फीचर दिए गए हैं. इनमें डिस्क ब्रेक, डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी लाइट वगैरह शामिल है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर, हिसार में दोगुनी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट

कंपनियां बैटरी की क्वालिटी पर भी ज्यादा ध्यान दे रही हैं. पहले आने वाली स्कूटी फुल चार्ज करने पर 40 किमी का एवरेज देती थी. हालांकि अब कंपनियां 50 से 60 किलोमीटर और इससे भी ज्यादा एवरेज देने वाली बैटरी का इस्तेमाल करने लगी हैं. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने हिसार ऑटो मार्केट आए युवक पवन कुमार ने बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से खर्चा बहुत बढ़ गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने से रोजाना 100 रुपये का तेल बचेगा. इसलिए हम अपने परिवार के लिए चार स्कूटी लेकर जा रहे हैं.

पवन ने बताया कि मेरे पूरे गांव में लोग 70% इलेक्ट्रिक स्कूटी का प्रयोग कर रहे हैं. सब लोगों ने अपनी बाइक को ताला लगाकर घर में खड़ा कर दिया है. खेतों तक में जाने के लिए अब जमींदार इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपयोग करते हैं. वहीं डीजल इंजन के मिस्त्री रमेश ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी है. अब महीने में 6 से 7 हजार रुपये की बचत हो रही है. घर से आने-जाने और मार्केट के काम में रोजाना 70 किलोमीटर मोटरसाइकिल चल जाती थी. इस महंगाई के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटी के दो फायदे हैं- एक तो जेब खर्च बचेगा और दूसरा प्रदूषण भी कम होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के वैज्ञानिकों ने बनाया ई-ट्रैक्टर, जानिए कब आएगा मार्केट में

वाहन मार्केट में डिमांड बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी बढ़ गई है. हर स्कूटी के मॉडल में 5 से 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. सामान्य तौर पर 5 बैटरी वाली स्कूटी जिसकी 1 साल की गारंटी होती है. ये एक बार चार्ज करने पर लगभग 55 किलोमीटर तक चलती है. इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है. इलेक्ट्रिक स्कूटर विक्रेताओं का कहना है कि जिस तरह से डिमांड बढ़ रही है और नए-नए फीचर आ रहे हैं. उसकी वजह से एक महीने बाद नए साल 2022 में इनकी कीमत 10 हजार रुपये और बढ़ जाएगी. बहरहाल एक बात तो साफ है कि जिस तरह से पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में हिसार ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा या देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त उछाल आने वाला है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

हिसार: पेट्रोल-डीजल महंगा होने की वजह से (Fuel Price Hike) इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) अब लोगों की पसंद बनने लगे हैं. इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ियां तो अभी मध्यमवर्गीय लोगों की पहुंच से बाहर हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) वर्तमान समय में लोगों की पसंद बनता जा रहा है. जब से पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंची है तब से लोग अपने पेट्रोल वाले वाहन बेचकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लगे हैं. इसी वजह से मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल पिछले सालों के मुकाबले में डबल से भी ज्यादा हो (Electric Scooter Demand Increased In Hisar) गई.

हिसार के एक इलेक्ट्रिक स्कूटी डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग एकदम से बढ़ गई है. जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने आता है वही पेट्रोल के दाम बढ़े होने की दुहाई देता है. पहले औसत देखें तो रोजाना एक या दो स्कूटी ही बिकती थी, लेकिन अब रोजाना चार से पांच स्कूटी बिकती हैं. मार्केट में डिमांड बढ़ती देख स्कूटी बनाने वाली कंपनियां भी क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. अब नई आने वाली स्कूटी में कई नये फीचर दिए गए हैं. इनमें डिस्क ब्रेक, डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी लाइट वगैरह शामिल है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर, हिसार में दोगुनी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट

कंपनियां बैटरी की क्वालिटी पर भी ज्यादा ध्यान दे रही हैं. पहले आने वाली स्कूटी फुल चार्ज करने पर 40 किमी का एवरेज देती थी. हालांकि अब कंपनियां 50 से 60 किलोमीटर और इससे भी ज्यादा एवरेज देने वाली बैटरी का इस्तेमाल करने लगी हैं. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने हिसार ऑटो मार्केट आए युवक पवन कुमार ने बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से खर्चा बहुत बढ़ गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने से रोजाना 100 रुपये का तेल बचेगा. इसलिए हम अपने परिवार के लिए चार स्कूटी लेकर जा रहे हैं.

पवन ने बताया कि मेरे पूरे गांव में लोग 70% इलेक्ट्रिक स्कूटी का प्रयोग कर रहे हैं. सब लोगों ने अपनी बाइक को ताला लगाकर घर में खड़ा कर दिया है. खेतों तक में जाने के लिए अब जमींदार इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपयोग करते हैं. वहीं डीजल इंजन के मिस्त्री रमेश ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी है. अब महीने में 6 से 7 हजार रुपये की बचत हो रही है. घर से आने-जाने और मार्केट के काम में रोजाना 70 किलोमीटर मोटरसाइकिल चल जाती थी. इस महंगाई के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटी के दो फायदे हैं- एक तो जेब खर्च बचेगा और दूसरा प्रदूषण भी कम होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के वैज्ञानिकों ने बनाया ई-ट्रैक्टर, जानिए कब आएगा मार्केट में

वाहन मार्केट में डिमांड बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी बढ़ गई है. हर स्कूटी के मॉडल में 5 से 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. सामान्य तौर पर 5 बैटरी वाली स्कूटी जिसकी 1 साल की गारंटी होती है. ये एक बार चार्ज करने पर लगभग 55 किलोमीटर तक चलती है. इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है. इलेक्ट्रिक स्कूटर विक्रेताओं का कहना है कि जिस तरह से डिमांड बढ़ रही है और नए-नए फीचर आ रहे हैं. उसकी वजह से एक महीने बाद नए साल 2022 में इनकी कीमत 10 हजार रुपये और बढ़ जाएगी. बहरहाल एक बात तो साफ है कि जिस तरह से पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में हिसार ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा या देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त उछाल आने वाला है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 24, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.