हिसार: जिले में सेशन जज के गनमैन की 70 साल की मां को आवारा कुत्तों ने बरवाला में काट लिया. जिससे वो घायल हो गई. इसी दौरान सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा के हिसार जिले के ढाड गांव में 70 साल की बुजुर्ग महिला धनपति देवी को कुत्तों ने बुरी तरह नोंच दिया. जिससे वो घायल हो गई और बाद में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
इलाज के दौरान महिला की मौत
बताया जा रहा कि मृतका का बेटा दिलबाग सिंह हरियाणा पुलिस में और हिसार के सेशन जज का गनमैन है. दिलबाग सिंह ने कहा कि गांव में आवारा कुत्तों आतंक मचा हुआ है. जब उसकी मां दवाई लेने जा रही थी तो कुत्ते पीछे पड़ गए. बुजुर्ग होने के कारण मां ज्यादा कुछ नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें- करनाल: निर्मल कुटिया चौक पर बड़ा सड़क हादसा, दो भाइयों की हुई मौत
कुत्तों ने दिलबाग की मां को नीचे गिराकर सिर हाथ और पैरों पर काट लिया. बुर्जग की की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और कुत्तों वहां से लठियों से खदेड दिया. मगर तब तक बुजुर्ग की हालत खराब हो चुकी थी. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत पहले बरवाला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.