ETV Bharat / state

500 रुपये के लिए किराएदारों ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा - हिसार महिला हत्या 500 रुपये

हिसार में मात्र 500 रुपये को लेकर एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या (hisar women murder) करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप बुजुर्ग महिला के घर में रहने वाले किराएदारों पर लगा है.

hisar women murder
hisar elder women murder
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 6:15 PM IST

हिसार: बीती 14 अगस्त को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या (hisar women murder) के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है. बुजुर्ग महिला की हत्या मात्र 500 रुपये के लेनदेन को लेकर गई थी. बता दें कि बीती 14 अगस्त को हिसार के शास्त्री नगर में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का उन्हीं के घर में शव मिला था. महिला के मकान से बहुत ज्यादा दुर्गंध आने पर मकान का ताला तोड़ा गया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला की हत्या होने का पता चला. शव की शिनाख्त सरिता देवी के रूप में हुई, जो इस मकान में अकेली रहती थी.

सरिता का बेटा राहुल मलिक आर्मी से रिटायर होने के बाद देहरादून में नौकरी कर रहा है और फिलहाल वहीं रहता है. कई दिनों से जब राहुल मलिक का उसकी मां ने फोन नहीं उठाया तो राहुल उनसे मिलने के लिए घर आया, लेकिन घर आने के बाद पुलिस ने जब उसके सामने ताला तोड़ा तो उसकी मां का शव मिला. पुलिस ने इस मामले में हर एंगल से जांच की और मकान में पहले रह रहे पंजाब के मानसा के रहने वाले किराएदारों तक कड़ी जुड़ गई.

ये भी पढ़ें- नहरी पानी को लेकर किसान की सिर में कस्सी मारकर हत्या, भतीजे पर लगा आरोप

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो किराएदार जय जवान सिंह ने बताया कि वह बच्चों के साथ बुजुर्ग सरिता के मकान में किराए पर रहता था और सरिता एडवांस किराया मांगती थी. 1 अगस्त को मैंने मकान खाली कर दिया, लेकिन बिजली बिल के 500 रुपये बकाया रह गए थे. जिसके बदले बुजुर्ग महिला ने हमारा कूलर रख लिया. उसके बाद 7 अगस्त को मैं और मेरी पत्नी पिंकी कूलर लेने के लिए वापस आए और हमने 200 रुपये दिए, लेकिन सरिता ने हमारा कूलर नहीं दिया.

इस बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और वहां आंगन में पड़ी लकड़ी की थापी से मैंने उनके सिर पर चोट मारी और मेरी पत्नी ने भी लोहे की रॉड से चोट मारी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी लाश को छिपाने के लिए हमने शवा को घर की रसोई में डालकर उस पर चादर ढ़क दी थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारा, घर में लाश दबाकर किया पक्का फर्श, ऐसे हुआ खुलासा

हिसार: बीती 14 अगस्त को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या (hisar women murder) के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है. बुजुर्ग महिला की हत्या मात्र 500 रुपये के लेनदेन को लेकर गई थी. बता दें कि बीती 14 अगस्त को हिसार के शास्त्री नगर में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का उन्हीं के घर में शव मिला था. महिला के मकान से बहुत ज्यादा दुर्गंध आने पर मकान का ताला तोड़ा गया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला की हत्या होने का पता चला. शव की शिनाख्त सरिता देवी के रूप में हुई, जो इस मकान में अकेली रहती थी.

सरिता का बेटा राहुल मलिक आर्मी से रिटायर होने के बाद देहरादून में नौकरी कर रहा है और फिलहाल वहीं रहता है. कई दिनों से जब राहुल मलिक का उसकी मां ने फोन नहीं उठाया तो राहुल उनसे मिलने के लिए घर आया, लेकिन घर आने के बाद पुलिस ने जब उसके सामने ताला तोड़ा तो उसकी मां का शव मिला. पुलिस ने इस मामले में हर एंगल से जांच की और मकान में पहले रह रहे पंजाब के मानसा के रहने वाले किराएदारों तक कड़ी जुड़ गई.

ये भी पढ़ें- नहरी पानी को लेकर किसान की सिर में कस्सी मारकर हत्या, भतीजे पर लगा आरोप

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो किराएदार जय जवान सिंह ने बताया कि वह बच्चों के साथ बुजुर्ग सरिता के मकान में किराए पर रहता था और सरिता एडवांस किराया मांगती थी. 1 अगस्त को मैंने मकान खाली कर दिया, लेकिन बिजली बिल के 500 रुपये बकाया रह गए थे. जिसके बदले बुजुर्ग महिला ने हमारा कूलर रख लिया. उसके बाद 7 अगस्त को मैं और मेरी पत्नी पिंकी कूलर लेने के लिए वापस आए और हमने 200 रुपये दिए, लेकिन सरिता ने हमारा कूलर नहीं दिया.

इस बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और वहां आंगन में पड़ी लकड़ी की थापी से मैंने उनके सिर पर चोट मारी और मेरी पत्नी ने भी लोहे की रॉड से चोट मारी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी लाश को छिपाने के लिए हमने शवा को घर की रसोई में डालकर उस पर चादर ढ़क दी थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारा, घर में लाश दबाकर किया पक्का फर्श, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.