हिसार: किसानों के द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. लंबे समय से जारी आंदोलन के बीच सीधे टकराव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. पहले जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद सिरसा में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की कार के शीशे तोड़े गए. वहीं अब किसानों के विरोध का सामना हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को करना पड़ा.
दरअसल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. किसानों को पता चला कि उनका काफिला रामायण टोल से होकर गुजरेगा तो किसान पहले से ही काले झंडे लेकर सड़क पर खड़े हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें- Farmers Sedition Case: हरियाणा के गृह सचिव को भेजा गया लीगल नोटिस
किसान हाईवे पर विरोध करने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने चालाकी दिखाते हुए रॉन्ग साइड से दुष्यंत चौटाला का काफिला निकाल दिया. हालांकि किसान फिर भी दुष्यंत चौटाला को हाईवे की दूसरी तरफ से काले झंडे दिखाने में कामयाब हो गए.
गौरतलब है कि बीते साल 26 नवंबर से तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने अपने मोर्चे लगाए हुए हैं. किसानों का साफ कहना है कि कानूनों के रद्द होने तक वो वापस नहीं लौटेंगे. हरियाणा में भी किसान लगातार विरोध कर रहे हैं खासकर कि जेजेपी-बीजेपी नेताओं का. जहां भी कोई बीजेपी नेता, विधायक, मंत्री, किसी कार्यक्रम के लिए जाता है तो वहीं किसान पहुंच जाते हैं और विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें- देशद्रोह मामला: अल्टीमेटम खत्म, पुलिस नहीं मानी, आमरण अनशन पर बैठे किसान