ETV Bharat / state

हिसार जाट कॉलेज में प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद, छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल बदलने की मांग की - कॉलेज प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव

हिसार में सीआरएम जाट कॉलेज की प्रिंसिपल और टीचर के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद टीचर की तबीयत बिगड़ गई. विद्यार्थियों ने टीचर को अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव है. फिर भी वो कॉलेज में बच्चों के संपर्क में आ रही है. खबर में जानें पूरा मामला

Dispute between principal and teacher in Hisar
हिसार जाट कॉलेज में प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:11 PM IST

हिसार में प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद

हिसार: हरियाणा के जिला हिसार में सीआरएम जाट कॉलेज में गेस्ट टीचर और प्रिंसिपल के बीच विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार को सुबह इंग्लिश की गेस्ट टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी बीच प्रिंसिपल के आने से दोनों के बीच में कहासुनी हो गई. जिसके बाद टीचर की तबीयत खराब हो गई और अस्पताल में एडमिट कराया गया. काॅलेज में मामला तूल पकड़ गया और विद्यार्थियों ने कॉलेज का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर डंडे मारकर स्टूडेंट्स को खदेड़ा.

क्या है मामला: दरअसल, हिसार के जाट कॉलेज में पिछले कुछ समय से गेस्ट लेक्चरर और प्रिंसिपल के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार सुबह इंग्लिश की गेस्ट लेक्चरर क्लास में विद्यार्थियों को पढ़ा रही थी. इसी बीच कॉलेज की प्रिंसिपल क्लास में आई और टीचर को क्लास छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद टीचर की तबीयत खराब हो गई और मौके पर ही बेहोश हो गई. स्टूडेंट्स ने ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Dispute between principal and teacher in Hisar
हिसार जाट कॉलेज में प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद

प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद: वहीं, प्रिंसिपल और टीचर की कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंसिपल गेस्ट टीचर को क्लास छोड़ने के लिए कह रही है. क्साल ना छोड़ने पर पुलिस कार्रवाई कराने की धमकी भी दे रही है. प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर को 15 अप्रैल को बर्खास्त किया जा चुका है. उसके बाद भी ये किस आधार पर क्लास लेने के लिए आई है. वहीं, गेस्ट टीचर के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज की प्रिंसिपल को यहां से बदला जाना चाहिए. जिसको लेकर उन्होंने कॉलेज के अंदर ही हल्ला बोल कर दिया.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में बच्चा चोरी का शक: ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पीटा, फिर बालों से पकड़कर थाने ले गई पुलिस

छात्रों ने किया प्रदर्शन: गुस्साए छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद कर जाम लगा दिया. गेट के ऊपर से चढ़कर बाकी स्टूडेंट्स कॉलेज से बाहर निकले. लगभग आधे घंटे तक कॉलेज का गेट बंद रखा गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को इर्द-गिर्द करने के लिए स्टूडेंट्स को डंडे मारकर खदेड़ा. आसपास भीड़ एकजुट हो गई. जिसके बाद पुलिस ने रास्ता खुलवा कर एक विद्यार्थी को हिरासत में ले लिया. कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया गया.

Dispute between principal and teacher in Hisar
हिसार के जाट कॉलेज में पिछले कुछ समय से गेस्ट लेक्चरर और प्रिंसिपल के बीच विवाद.

क्या बोले छात्र: गुस्साए छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है और वो कॉलेज में आ रही है. कॉलेज आने का उनका मतलब क्या है. हमारे एग्जाम होने हैं ऐसे में अगर वो हमारे संपर्क में आती है. तो हमें भी कोविड होने का खतरा है. अगर प्रिंसिपल की वजह से हम कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं तो हमें एग्जाम में भी नहीं बैठने दिया जाएगा. हमारे प्रैक्टिकल होने है उस परीक्षा में भी हमें नहीं बैठने दिया जाएगा. विद्यार्थियों का आरोप है कि हमारी इंग्लिश टीचर के साथ आकर प्रिंसिपल ने बदतमीजी की है और उनके साथ तू-तू मैं-मैं करने लगी. छात्रों ने कहा की प्रिंसिपल की वजह से हमारी टीचर की तबीयत खराब हो गई है. हम उन्हें अस्पताल लेकर गए हैं. जहां उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं है.

हिसार में प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद

हिसार: हरियाणा के जिला हिसार में सीआरएम जाट कॉलेज में गेस्ट टीचर और प्रिंसिपल के बीच विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार को सुबह इंग्लिश की गेस्ट टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी बीच प्रिंसिपल के आने से दोनों के बीच में कहासुनी हो गई. जिसके बाद टीचर की तबीयत खराब हो गई और अस्पताल में एडमिट कराया गया. काॅलेज में मामला तूल पकड़ गया और विद्यार्थियों ने कॉलेज का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर डंडे मारकर स्टूडेंट्स को खदेड़ा.

क्या है मामला: दरअसल, हिसार के जाट कॉलेज में पिछले कुछ समय से गेस्ट लेक्चरर और प्रिंसिपल के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार सुबह इंग्लिश की गेस्ट लेक्चरर क्लास में विद्यार्थियों को पढ़ा रही थी. इसी बीच कॉलेज की प्रिंसिपल क्लास में आई और टीचर को क्लास छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद टीचर की तबीयत खराब हो गई और मौके पर ही बेहोश हो गई. स्टूडेंट्स ने ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Dispute between principal and teacher in Hisar
हिसार जाट कॉलेज में प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद

प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद: वहीं, प्रिंसिपल और टीचर की कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंसिपल गेस्ट टीचर को क्लास छोड़ने के लिए कह रही है. क्साल ना छोड़ने पर पुलिस कार्रवाई कराने की धमकी भी दे रही है. प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर को 15 अप्रैल को बर्खास्त किया जा चुका है. उसके बाद भी ये किस आधार पर क्लास लेने के लिए आई है. वहीं, गेस्ट टीचर के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज की प्रिंसिपल को यहां से बदला जाना चाहिए. जिसको लेकर उन्होंने कॉलेज के अंदर ही हल्ला बोल कर दिया.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में बच्चा चोरी का शक: ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पीटा, फिर बालों से पकड़कर थाने ले गई पुलिस

छात्रों ने किया प्रदर्शन: गुस्साए छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद कर जाम लगा दिया. गेट के ऊपर से चढ़कर बाकी स्टूडेंट्स कॉलेज से बाहर निकले. लगभग आधे घंटे तक कॉलेज का गेट बंद रखा गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को इर्द-गिर्द करने के लिए स्टूडेंट्स को डंडे मारकर खदेड़ा. आसपास भीड़ एकजुट हो गई. जिसके बाद पुलिस ने रास्ता खुलवा कर एक विद्यार्थी को हिरासत में ले लिया. कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया गया.

Dispute between principal and teacher in Hisar
हिसार के जाट कॉलेज में पिछले कुछ समय से गेस्ट लेक्चरर और प्रिंसिपल के बीच विवाद.

क्या बोले छात्र: गुस्साए छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है और वो कॉलेज में आ रही है. कॉलेज आने का उनका मतलब क्या है. हमारे एग्जाम होने हैं ऐसे में अगर वो हमारे संपर्क में आती है. तो हमें भी कोविड होने का खतरा है. अगर प्रिंसिपल की वजह से हम कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं तो हमें एग्जाम में भी नहीं बैठने दिया जाएगा. हमारे प्रैक्टिकल होने है उस परीक्षा में भी हमें नहीं बैठने दिया जाएगा. विद्यार्थियों का आरोप है कि हमारी इंग्लिश टीचर के साथ आकर प्रिंसिपल ने बदतमीजी की है और उनके साथ तू-तू मैं-मैं करने लगी. छात्रों ने कहा की प्रिंसिपल की वजह से हमारी टीचर की तबीयत खराब हो गई है. हम उन्हें अस्पताल लेकर गए हैं. जहां उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.