चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने वाली है. हैदराबाद में चल रहे सिविल एविएशन विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा ने इस संबंध में एक एयरलाइन कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री और एविएशन विभाग देख रहे दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में इस संबंध में समझौते पर साइन किए गए.
हैदराबाद में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 2 दिन तक मौजूद रहे. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान हैदराबाद में कई और कंपनियों से मुलाकात की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि एविएशन विभाग का विंग इंडिया कार्यक्रम जो हैदराबाद में किया जा रहा है ये बहुत ही सराहनीय कदम है. हरियाणा में विमान सेवाओं के लिए हमने एलायंस एयर के साथ समझौता किया है.
हिसार से अप्रैल 2024 में रीजनल कनेक्टिविटी कार्यक्रम के माध्यम से आठ उड़ानें शुरू की जाएगी. जिसमें से दो विमान सेवाएं शुरू करने के लिए अप्रूवल आ चुका है. इसके साथ ही अन्य छह विमान सेवाएं भी वहां से शुरू की जाएगी. समझौते के मुताबिक एलाइंस एयर कंपनी को हरियाणा सरकार पूरी मदद करेगी. इसके जरिए हम आम लोगों को उड़ान सुविधा देने का काम करेंगे.
पहले फेस में 7 रूट पर उड़ेंगी फ्लाइट- हिसार से चंडीगढ़, हिसार से दिल्ली, हिसार से जयपुर, हिसार से कुल्लू, हिसार से अहमदाबाद, हिसार से जम्मू और हिसार से धर्मशाला के लिए उड़ानें शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें- किसानों के विरोध के डर से बिना सूचना हिसार एयरपोर्ट पहुंचे सीएम मनोहर लाल, अधिकारियों की दिए विशेष निर्देश
ये भी पढ़ें- हवाई चप्पल वाले भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, साल के अंत तक हिसार एयरपोर्ट फिर से होगा शुरू
ये भी पढ़ें- Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट से नये साल से उड़ान शुरू करने की तैयारी, दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिए निर्देश