हिसार: कोरोना को हराकर घर लौटे नारनौंद के युवक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. कोरोना की जंग जीतकर लौटा युवक दिल्ली पुलिस का जवान है, जो 30 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था.
नारनौंद वासी दिल्ली पुलिस में कार्यरत इस जवान की जितनी तारीफ की जाए कम है. ये जवान 28 मई को सैंपल देने सिविल अस्पताल हिसार गया था. सैंपल देने के बाद मरीज अपने घर न जाकर खेत में रहा और किसी भी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया. जब उसका भाई उसे खाना देने आता तो वो उसे 30 से 40 फुट की दूरी पर ही खाना रखने को कहता.
कोरोना से ठीक होकर घर लौटे दिल्ली पुलिस के जवान ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. इससे लड़कर दूर किया जा सकता है. जवान ने कहा कि उनका सरकारी अस्पताल में अनुभव अच्छा नहीं रहा. वहां 50 से 60 लोगों को साथ में रखा जा रहा है. जिस वजह से संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा हो जाता है.
ये भी पढ़िए: गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 158 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज हुए 3492
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार दोपहर तक प्रदेश में 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5737 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.