हिसार: कोरोना महामारी से लडने वाले योद्धाओं को पार्षद अनिल सैनी ने सम्मानित किया है. अनिल सैनी ने कहा कि पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी कोरोना की जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
वार्ड नंबर-4 के पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सैनी ने गुरूवार को सब्जी मंडी चौक पर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान किया. पार्षद अनिल सैनी ने पुलिस चौकी के सभी पुलिस कर्मचारियों और वार्ड के सभी कर्मचारियों को फूल और नोटों की मालाओं से सम्मानित किया.
ये भी जानें-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के दौरान गिरा क्राइम का ग्राफ
पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए अनिल सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी से देश, प्रदेश व हमारे हिसार शहर को बचाने में डॉक्टर, नर्स, पैरा मैडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और अन्य विभागों के कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह अपनी जान को दांव पर लगाकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. इसलिए इनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि समाज इनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा. उन्होंने शहरवासियों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करने की अपील की.