ETV Bharat / state

हिसार में मिले कोरोना के 157 नए केस, 1452 हुए एक्टिव केस - hisar latest news

पिछले पांच दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हिसार में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. सोमवार को भी कोरोना के 157 मामले सामने आए.

Corona is growing rapidly in Hisar
हिसार में मिले कोरोना के 157 नए केस, 1452 हुए एक्टिव केस
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:19 PM IST

हिसार: जिले में पिछले पांच दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हिसार में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को भी कोरोना के 192 मामले सामने आए थे. लेकिन आज यानी सोमवार को 157 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. और आज कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है.

बता दें कि जिले में अब तक मिले 10328 मरीजों में से करीब 8738 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हिसार में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1452 है. इससे मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर 10328 पर पहुंच गई. 8738 मरीज स्वस्थ हुए हैं. हिसार जिले में कोरोना के कुल मामलों के 87.50 फीसद केस तो सिर्फ अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में आए हैं.

जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. अब हिसार में कोरोना के एक्टिव केस 1452 हैं. आज भी रिकवरी रेट गिरकर 84.60 फीसद पर पहुंच गया है. कोरोना से अब तक हिसार में 138 लोगों की मौत हो गई है. पिछले पांच दिन में सामने आए 934 मामले 28 अक्टूबर 156, 29 अक्टूबर 190, 30 अक्टूबर 195, 31 अक्टूबर 201, 1 नवंबर 192 हिसार जिले में कोरोना के मामलों में अगस्त माह से तेजी आई.

ये भी पढ़ें:अंबाला: स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

बता दे कि अब तक सर्वाधिक कोरोना के मामले अक्टूबर महीने में आए हैं. अक्टूबर में 3820 संक्रमित मिले. वहीं 72 मरीजों की मौत हो गई. सितंबर महीने में 3727 मरीज मिले थे. जबकि 44 की मौत हुई थी. संक्रमण बढऩे के प्रमुख कारणबचाव के लिए मास्क का प्रयोग नहीं हो रहा. शारीरिक दूरी का नियम भी तोड़ा जा रहा है. सैनिटाइजर का प्रयोग भी लगातार नहीं हो रहा

हिसार: जिले में पिछले पांच दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हिसार में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को भी कोरोना के 192 मामले सामने आए थे. लेकिन आज यानी सोमवार को 157 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. और आज कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है.

बता दें कि जिले में अब तक मिले 10328 मरीजों में से करीब 8738 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हिसार में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1452 है. इससे मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर 10328 पर पहुंच गई. 8738 मरीज स्वस्थ हुए हैं. हिसार जिले में कोरोना के कुल मामलों के 87.50 फीसद केस तो सिर्फ अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में आए हैं.

जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. अब हिसार में कोरोना के एक्टिव केस 1452 हैं. आज भी रिकवरी रेट गिरकर 84.60 फीसद पर पहुंच गया है. कोरोना से अब तक हिसार में 138 लोगों की मौत हो गई है. पिछले पांच दिन में सामने आए 934 मामले 28 अक्टूबर 156, 29 अक्टूबर 190, 30 अक्टूबर 195, 31 अक्टूबर 201, 1 नवंबर 192 हिसार जिले में कोरोना के मामलों में अगस्त माह से तेजी आई.

ये भी पढ़ें:अंबाला: स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

बता दे कि अब तक सर्वाधिक कोरोना के मामले अक्टूबर महीने में आए हैं. अक्टूबर में 3820 संक्रमित मिले. वहीं 72 मरीजों की मौत हो गई. सितंबर महीने में 3727 मरीज मिले थे. जबकि 44 की मौत हुई थी. संक्रमण बढऩे के प्रमुख कारणबचाव के लिए मास्क का प्रयोग नहीं हो रहा. शारीरिक दूरी का नियम भी तोड़ा जा रहा है. सैनिटाइजर का प्रयोग भी लगातार नहीं हो रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.