हिसार:जिले में कोरोना फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि बुधवार को 594 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. वहीं कोरोना के चलते 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में आइसोलेशन बेड की संख्या भी बढ़ा दी है. अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की संख्या 650 से बढ़ाकर 900 कर दी है. फिलहाल विभाग ने बाकी निजी अस्पतालों से भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर बेड और बढ़ाए जा सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से मरने वालों में डाया गांव निवासी 65 वर्षीय महिला, प्रेम नगर का 59 वर्षीय व्यक्ति, हांसी के भीम नगर के 74 वर्षीय बुजुर्ग और सैनीपुरा के 64 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गोहाना नागरिक अस्पताल में लगाया गया पुलिस कर्मचारियों को कोरोना का टीका
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह सभी अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे. यह सभी मृतक शुगर, बीपी, निमोनिया, लीवर की खराबी और सांस की बीमारी सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना केस बढ़ने के कारण ठीक होने वाले रिकवरी रेट में काफी गिरावट आ रही है.रिकवरी रेट अब घटकर 82.12 प्रतिशत हो गया है. इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3609 हो गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीज अगर करें ये काम, तो कोरोना टेस्ट करवाने की भी जरूरत नहीं- डिप्टी सीएमओ