हिसार: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हिसार इकाई द्वारा ग्राहकों को जागरूक करने के लिए ग्राहक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. 15 से 31 दिसंबर को पंचायत एक ग्राहक पखवाड़ा मनाती है. इसी दौरान पंचायत ने ग्राहकों के लिए एक मोबाइल एप बनाई है. इस एप को डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने विधिवत रूप से लॉन्च किया.
ग्राहक जागरुकता के लिए एप
उन्होंने अपने आप को भी एक ग्राहक मानकर एप का लिंक खोलकर अपने नाम से एक बिल की प्रति योजना के अंतर्गत अपलोड की एवं योजना में भाग लिया. ये योजना एक जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक चलेगीं. इस एक महीने के दौरान जितनी भी प्रविष्टियां प्राप्त होंगी, उसमें से ड्रॉ निकाले जाएंगे. ड्रॉ में जिन ग्राहकों के नाम आएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि अधिकांशत ग्राहक सामान खरीदते हुए दुकानदार से बिल नहीं लेते. यदि बाद में सामान में कोई कमी पाई जाती है तो बिल न होने की स्थिति में दुकानदार न तो सामान बदल कर देता है और न ही ग्राहक को पूंजी वापिस करता है. इससे ग्राहक को आर्थिक नुकसान होता है. ग्राहक की ओर से बिल न लेने से सरकार को भी टैक्स का नुकसान होता है. उन्होंने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए पंचायत के प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन एवं उनकी सारी टीम को बधाई दी.
ये भी पढ़ें:- 'सेलिब्रेशन हब' गुरुग्राम में नए साल पर सुरक्षा अलर्ट, दुर्गा शक्ति टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात
ग्राहक होंगे पुरस्कृत
ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि इस एप के लिंक पर जाकर कोई भी ग्राहक अपना नाम, मोबाइल नंंबर आदि जानकारी देकर बिल की एक प्रति अपलोड कर सकता है. ये योजना एक जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक चलेगी. इस एक महीने के दौरान जितनी भी प्रविष्टियां प्राप्त होंगी, उसमें से ड्रॉ निकाले जाएंगे. ड्रॉ में जिन ग्राहकों के नाम आएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.