हिसार: कोरोना संकट के बीच पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लॉकडाउन में बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. इस तेल बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को कांग्रेस प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार सोमवार को परिजात चौक पर केंद्र सराकर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर कांग्रेस पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.
इस प्रदर्शन के दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस जनता के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है. उन्होंने कहा कि 7 जून से तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल व डीजल के किमतों में बढ़ोतरी करते ही जा रहे हैं, जबकि देश में काम धंधे ठप्प पड़े हैं.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण देश में हर जरूरत का सामान, खाद्य वस्तु और सब्जियां पहले से ज्यादा महंगी हो गई है. यहां तक की देश में महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी बड़ी है. उन्होंने बताया कि खेती व उद्योग सबसे ज्यादा डीजल पर निर्भर है, जिसका प्रभाव आमजन पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना असर: बर्बादी की कगार पर पीजी-हॉस्टल संचालक, रोजी रोटी पर आया संकट
गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 गुणा वेट बढ़ा दिया. बजरंग गर्ग ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों हो रही बढ़ोतरी पर कांग्रेस पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.