हिसार: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को मजबूती देने के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. काफी लंबे समय से अटकी नियुक्तियों के कारण कांग्रेस का संगठन कमजोर पड़ता जा रहा था. जिसका असर चुनावों में साफ नजर आता है. लेकिन अब नई नियुक्तियां करने से संगठन को कहीं ना कहीं मजबूती मिलेगी.फिलहाल कांग्रेसी लीगल सेल के सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है. साथ ही लीगल सेल के राज्य स्तर के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद ने दुर्व्यवहार के शिकार हुए बीजेपी विधायक का किया बचाव, किसानों को दी नसीहत
बता दें कि बुधवार को हिसार कांग्रेस भवन में लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर सिंह खोवाल ने नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि यह नई नियुक्तियां कांग्रेसी लीगल सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार की गई है.
उन्होंने बताया कि नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और ये लीगल सेल प्रदेश में अधिवक्ताओं के अधिकारों और उनकी सुविधाओं को लेकर काम करेगा. उन्होंने बताया कि नई नियुक्तियों के अनुसार आरपी शर्मा को सिरसा, सीता राम बेनीवाल को फतेहबाद ,रतन सिंह पानू को हिसार ,बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं किरण खेर, मुंबई में चल रहा है इलाज