ETV Bharat / state

कॉमन एलिजिबिलिटी पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को अब बसों की बुकिंग करवाना जरूरी नहीं - common eligibility test candidates hisar

कॉमन एलिजिबिलिटी पात्रता परीक्षा (common eligibility test) के लिए अभ्यार्थियों को अब बसों की बुकिंग की जरूरी नहीं है. सीधा बस में बैठकर अभ्यार्थी फ्री में सफर कर सकते हैं.

common eligibility test candidates hisar
common eligibility test candidates hisar
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:50 PM IST

हिसार: हरियाणा में 5 और 6 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test in Haryana) यानी CET का आयोजन होगा. सूबे में 11 लाख से ज्यादा युवा सीईटी की परीक्षा देंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए फ्री ट्रैवल की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बसों में फ्री यात्रा करने के लिए अभी तक अभ्यार्थियों को बस स्टैंड पर अग्रिम बुकिंग करवानी थी, लेकिन बच्चों की भीड़ और समय की खराबी देखते हुए उसे बंद कर दिया गया है.

अब बिना बुकिंग के भी कोई भी बच्चा सीधे बस स्टैंड जाकर बस में फ्री यात्रा कर सकता है. हिसार एडीसी नीरज कुमार ने बताया कि पहले बच्चों के लिए बुकिंग कर बस नंबर व सीट नंबर दिए जा रहे थे, लेकिन इससे बच्चों का समय खराब हो रहा था. इसलिए फैसला लिया गया है कि अब बुकिंग करने की बजाय बच्चे सीधे बस स्टैंड पहुंचे और उन्हें बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. पांच और छह नवंबर दोनों दिन हिसार से सभी रूटों पर बस भेजी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मॉडल संस्कृति स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, 13 प्रिंसिपल समेत 987 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश

रोल नंबर स्लिप दिखाकर बस स्टैंड से बच्चे बस में बैठ सकते हैं. किसी तरह की बुकिंग जरूरी नहीं है. गौरतलब है कि अलग-अलग जिलों में जाने को लेकर बुकिंग करवाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में बच्चे बस स्टैंड पर पहुंचे थे. हिसार रोडवेज की तरफ से बसों की बुकिंग करने के लिए 10 काउंटर लगाए गए थे, लेकिन संख्या ज्यादा होने व समय ज्यादा लगने के कारण भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाई और पुलिस की सहायता से बच्चों को रोकना पड़ा. बच्चों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज विभाग ने बुकिंग बंद कर दी.

हिसार: हरियाणा में 5 और 6 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test in Haryana) यानी CET का आयोजन होगा. सूबे में 11 लाख से ज्यादा युवा सीईटी की परीक्षा देंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए फ्री ट्रैवल की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बसों में फ्री यात्रा करने के लिए अभी तक अभ्यार्थियों को बस स्टैंड पर अग्रिम बुकिंग करवानी थी, लेकिन बच्चों की भीड़ और समय की खराबी देखते हुए उसे बंद कर दिया गया है.

अब बिना बुकिंग के भी कोई भी बच्चा सीधे बस स्टैंड जाकर बस में फ्री यात्रा कर सकता है. हिसार एडीसी नीरज कुमार ने बताया कि पहले बच्चों के लिए बुकिंग कर बस नंबर व सीट नंबर दिए जा रहे थे, लेकिन इससे बच्चों का समय खराब हो रहा था. इसलिए फैसला लिया गया है कि अब बुकिंग करने की बजाय बच्चे सीधे बस स्टैंड पहुंचे और उन्हें बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. पांच और छह नवंबर दोनों दिन हिसार से सभी रूटों पर बस भेजी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मॉडल संस्कृति स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, 13 प्रिंसिपल समेत 987 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश

रोल नंबर स्लिप दिखाकर बस स्टैंड से बच्चे बस में बैठ सकते हैं. किसी तरह की बुकिंग जरूरी नहीं है. गौरतलब है कि अलग-अलग जिलों में जाने को लेकर बुकिंग करवाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में बच्चे बस स्टैंड पर पहुंचे थे. हिसार रोडवेज की तरफ से बसों की बुकिंग करने के लिए 10 काउंटर लगाए गए थे, लेकिन संख्या ज्यादा होने व समय ज्यादा लगने के कारण भीड़ कंट्रोल नहीं हो पाई और पुलिस की सहायता से बच्चों को रोकना पड़ा. बच्चों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज विभाग ने बुकिंग बंद कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.